Aadhaar-UAN Link: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक करने और पर्सनल डिटेल में सुधार की प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है। नए नियमों का मकसद है, पीएफ सेवाओं तक तेज और आसान पहुंच, दस्तावेजी झंझटों में कमी और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना। खासतौर पर नाबालिग लाभार्थियों से जुड़े मामलों में अब बिना गैरजरूरी अड़चनों के सेटलमेंट हो सकेगा।
अगर आधार और UAN में नाम, जेंडर और जन्मतिथि की जानकारी मेल खाती है, तो सदस्य सीधे अपने नियोक्ता से संपर्क कर सकते हैं। नियोक्ता पोर्टल पर केवाईसी फंक्शन के जरिए आधार लिंकिंग पूरी कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में अब EPFO से अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी, जिससे पहले होने वाली देरी खत्म होगी।
मिसमैच डिटेल्स में भी मुश्किल नहीं
जहां आधार और UAN की जानकारी मेल नहीं खाती या गलत आधार जुड़ गया हो, वहां जॉइंट डिक्लेरेशन (JD) प्रक्रिया को सरल किया गया है। नियोक्ता अब ऑनलाइन JD रिक्वेस्ट के जरिए नाम, जेंडर या जन्मतिथि जैसी गलतियां सुधार सकेंगे।
अगर नियोक्ता उपलब्ध न हो या कंपनी बंद हो चुकी हो, तो सदस्य वेरिफाइड फॉर्म PRO काउंटर पर जमा कर सकते हैं। हालांकि, पहले से वेरिफाई किए गए आधार डिटेल में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
नाबालिगों को बिना झंझट मिलेगा लाभ
EPFO ने मृत सदस्य के नाबालिग बच्चों के लिए दावे की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है। अब गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी और भुगतान सीधे बच्चों के बैंक खाते में जमा होगा। इसके लिए PRO अधिकारियों को नाबालिगों के खाते खुलवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
आधार-UAN ऑनलाइन लिंक कैसे करें?
यूजर आसानी से UMANG मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आधार को UAN से लिंक कर सकता है। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।