Aadhaar-UAN Link: आधार को UAN से लिंक करना EPFO ने किया बेहद आसान, 7 स्टेप में हो जाएगा काम

EPFO ने आधार-UAN लिंकिंग और पर्सनल डिटेल सुधारने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। जानिए नए की पूरी डिटेल और आधार को UAN से लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:02 PM
Story continues below Advertisement
यूजर आसानी से UMANG मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आधार को UAN से लिंक कर सकता है।

Aadhaar-UAN Link: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक करने और पर्सनल डिटेल में सुधार की प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है। नए नियमों का मकसद है, पीएफ सेवाओं तक तेज और आसान पहुंच, दस्तावेजी झंझटों में कमी और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना। खासतौर पर नाबालिग लाभार्थियों से जुड़े मामलों में अब बिना गैरजरूरी अड़चनों के सेटलमेंट हो सकेगा।

आधार-UAN लिंकिंग अब आसान

अगर आधार और UAN में नाम, जेंडर और जन्मतिथि की जानकारी मेल खाती है, तो सदस्य सीधे अपने नियोक्ता से संपर्क कर सकते हैं। नियोक्ता पोर्टल पर केवाईसी फंक्शन के जरिए आधार लिंकिंग पूरी कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में अब EPFO से अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी, जिससे पहले होने वाली देरी खत्म होगी।


मिसमैच डिटेल्स में भी मुश्किल नहीं

जहां आधार और UAN की जानकारी मेल नहीं खाती या गलत आधार जुड़ गया हो, वहां जॉइंट डिक्लेरेशन (JD) प्रक्रिया को सरल किया गया है। नियोक्ता अब ऑनलाइन JD रिक्वेस्ट के जरिए नाम, जेंडर या जन्मतिथि जैसी गलतियां सुधार सकेंगे।

अगर नियोक्ता उपलब्ध न हो या कंपनी बंद हो चुकी हो, तो सदस्य वेरिफाइड फॉर्म PRO काउंटर पर जमा कर सकते हैं। हालांकि, पहले से वेरिफाई किए गए आधार डिटेल में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

नाबालिगों को बिना झंझट मिलेगा लाभ

EPFO ने मृत सदस्य के नाबालिग बच्चों के लिए दावे की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है। अब गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी और भुगतान सीधे बच्चों के बैंक खाते में जमा होगा। इसके लिए PRO अधिकारियों को नाबालिगों के खाते खुलवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

आधार-UAN ऑनलाइन लिंक कैसे करें?

यूजर आसानी से UMANG मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आधार को UAN से लिंक कर सकता है। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

  • स्टेप 1. UMANG ऐप खोलें और MPIN या OTP से लॉग इन करें।
  • स्टेप 2. "Services" टैब पर जाकर "EPFO" चुनें।
  • स्टेप 3. "EPFO" में "e-KYC services" का ऑप्शन चुनें।
  • स्टेप 4. "Aadhaar Seeding" पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5. UAN दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें।
  • स्टेप 6. आधार डिटेल्स दर्ज करें और आधार-लिंक मोबाइल नंबर व ईमेल पर आए OTP से वेरिफाई करें।
  • स्टेप 7. सफल वेरिफिकेशन के बाद आधार UAN से लिंक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी-बच्चों को गिफ्ट पर कैसे लगता है टैक्स? एक्सपर्ट से समझिए नियम

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 16, 2025 11:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।