Credit Cards

EPFO: नई नौकरी में UAN न बताया तो फंसने का खतरा, ब्याज के नुकसान के साथ होंगी कई परेशानियां

EPFO: अगर आप नई कंपनी के साथ UAN साझा नहीं करते, तो कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। इसमें PF ट्रांसफर में देरी, ब्याज नुकसान और EPFO रिकॉर्ड में गड़बड़ी जैसी चीजें शामिल हैं। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 27, 2025 पर 11:38 PM
Story continues below Advertisement
UAN देने पर आपका EPF अपनेआप पुराने से नए खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

EPFO: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक यूनिक नंबर होता है। इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपके PF अकाउंट को ट्रैक करने के लिए देता है। आपका नियोक्ता इसी नंबर की मदद से आपके PF योगदान को क्रेडिट करता है, बैलेंस अपडेट करता है और खाते के ट्रांसफर को आसान बनाता है। अगर आप अपने नए नियोक्ता को यह नंबर नहीं देते, तो कई तरह की मुश्किलें हो सकती हैं।

UAN न देने पर क्या होता है

अगर आप UAN साझा नहीं करते, तो आपका पिछला EPF खाता निष्क्रिय हो सकता है। इसका मतलब यह है कि आपके या आपके नए नियोक्ता का PF योगदान उस खाते में नहीं पहुंचेगा। इससे PF कंट्रीब्यूशन में बाधा आ सकती है, PF निकालने में देरी हो सकती है और आपकी बचत को ट्रैक करने में भी परेशानी होगी। सबसे बुरी स्थिति में, नया नियोक्ता यह मान सकता है कि आप PF योगदान नहीं कर रहे, जिससे आपके खाते में गड़बड़ी आ सकती है।


ट्रांसफर में देरी और झंझट

UAN देने पर आपका EPF अपनेआप पुराने से नए खाते में ट्रांसफर हो जाता है। अगर आप यह स्टेप छोड़ते हैं, तो आपको ट्रांसफर के लिए मैन्युअल फॉर्म भरना होगा। इसमें समय लगता है और उस दौरान आपको ब्याज का नुकसान भी हो सकता है।

EPFO की चेतावनी

UAN न देने से EPFO के रिकॉर्ड में गड़बड़ी आ सकती है। नया नियोक्ता भी मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि उसका योगदान आपके सक्रिय प्रोफाइल से मेल नहीं खाता। EPFO ऐसी गड़बड़ियों पर कड़ी निगरानी रखता है और इससे वेतन भुगतान अटक सकता है या कंपनी का ऑडिट भी हो सकता है। EPFO इसके लिए कई बार चेतावनी भी जारी कर चुका है।

EPF जारी रखने के लिए क्या करें

EPFO की मेंबर पोर्टल पर जाकर अपना UAN और KYC विवरण सत्यापित करें। जॉइनिंग के समय इसे HR को सौंपें और कहें कि पुराने PF खाते से लिंक सुनिश्चित करें। यह थोड़ी सी सतर्कता आपको बहुत सारा झंझट और पेपरवर्क से बचा सकती है।

UAN आपको एक साधारण नंबर लग सकता है, लेकिन यही आपके रिटायरमेंट फंड को सुरक्षित और मजबूत बनाता है। देरी या अनदेखी आपके पैसे को रोक सकती है, एडमिनिस्ट्रेशन झंझट बढ़ा सकती है और आपके या कंपनी के लिए अनुपालन संबंधी समस्याएं भी ला सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: क्या हर नई नौकरी के लिए नया UAN लेना होता है?

जवाब: नहीं। UAN एक बार बनता है और आप इसे पूरी प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल करते हैं, भले ही आप कई नौकरियां बदलें।

सवाल: क्या बिना UAN बताए PF योगदान संभव है?

जवाब: तकनीकी रूप से नहीं। अगर आप UAN नहीं बताते तो नियोक्ता योगदान ट्रैक नहीं कर सकता और PF क्रेडिट नहीं होगा।

सवाल: अगर पुराने PF खाते की जानकारी गलत हो तो क्या होगा?

जवाब: UAN देने से पहले EPF पोर्टल पर जाकर KYC डिटेल अपडेट और वेरीफाई करें। इससे ट्रांसफर रिजेक्ट नहीं होगा और देरी भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : स्टॉक मार्केट ऊंचाई पर हो तो क्या बंद कर देनी चाहिए SIP? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

Suneel Kumar

Suneel Kumar

Tags: #EPFO

First Published: Jul 27, 2025 11:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।