अब ये प्राइवेट सेक्टर बैंक दे रहा है 8.60% का ब्याज, ग्राहकों के पास जोरदार कमाई का मौका

FD Rates: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank - SFB) ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक अब 999 दिनों की एफडी पर 8.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, इसी एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी का ब्याज दे रहा रहा है। सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल तक की एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है

अपडेटेड Feb 20, 2023 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
ESAF Small Finance Bank: अब 999 दिनों की एफडी पर 8.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।

FD Rates: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank - SFB) ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक अब 999 दिनों की एफडी पर 8.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, इसी एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी का ब्याज दे रहा रहा है। सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल तक की एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक की एफडी पर नई दरें 15 फरवरी 2023 से लागू होगी। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की fixed deposits पर ब्याज को बढ़ाया है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक एफडी पर ब्याज बढ़ा रहे हैं।

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.60% और आम जनता 8.00% की अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें नई FD और रिन्यू होने वाली एफडी पर दी जा रही है। मौजूदा चल रही एफडी पर ये नई दरें लागू नहीं होगी।


इतना मिल रहा है ब्याज

बैंक अब 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज ऑफर कर रहा है। SFB आम जनता को 4.00% से 8.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 4.50% से 8.60% तक का ब्याज दे रहा है। 999 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक आम लोगों को 8.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 999 दिनों की एफडी पर ही बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये हैं ब्याज दरें

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 15 से 59 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.50%, 60 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। ESAF Small Finance Bank 91 से 182 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25% का ब्याज बैंक दे रहा है।

ESAF Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ESAF Small Finance Bank (SFB) ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।

NMDC Steel की मार्केट में शानदार एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट पर शेयर, लेकिन NMDC में बिकवाली का दबाव

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।