बिहार में खूब चल रहे हैं 500 के नकली नोट, पुलिस ने किया अलर्ट, जानें कैसे करें पहचान

Fake Currency: बिहार में 500 रुपये के नकली नोट तेजी से फैल रहे हैं, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक स्पेलिंग में गलती है। 'Reserve' की जगह 'Resarve' लिखा हुआ है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है और विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं

अपडेटेड Jan 11, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
Fake Currency: बिहार में 500 रुपये के नकली नोट भारी भारी संख्या में मिल रहे हैं, जिससे लोग काफी परेशान है (Photo Credit: Canva)

इस समय बाजार में नकली नोटों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। पहले महात्मा गांधी की तस्वीर और कागज की गुणवत्ता देखकर नकली नोटों की पहचान की जाती थी। लेकिन अब जालसाजों ने अपने कौशल को इतना बढ़ा लिया है कि वे ऐसे नकली नोट बना रहे हैं, जो आसानी से असली लगते हैं। जिसकी वजह से लोगों को असली और नकली नोट की पहचान करने में दिक्कत हो जाती है। इसी कारण नकली नोटों का चलन बढ़ गया है, जो फिलहाल बिहार में एक गंभीर समस्या बन गई है।

बिहार में 500 रुपये के नकली नोट भारी भारी संख्या में मिल रहे हैं, जिससे लोग काफी परेशान है। इस मामले पर ध्यान देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे जिले में नकली नोटों के प्रचलन को लेकर अलर्ट जारी किया है।

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट


बिहार के बाजारों में 500 रुपये के नकली नोटों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक (आईजी) ने सभी जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और रेलवे एसपी को एक पत्र जारी कर इस गड़बड़ी को लेकर सतर्क किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी नकली नोटों की पहचान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों के बारे में दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नकली नोटों की पहचान करने के तरीकों के बारे में जागरूक करना है। नकली नोटों की पहचान एक स्पेलिंग की गलती से की जा सकती है, जिसमें 'Reserve Bank of India' की जगह 'Resarve Bank of India' लिखा हुआ है।

500 के नोट को लेते वक्त सावधानी बरतें 

पुलिस ने जनता से ये भी अपील की 500 के नोट को लेते वक्त सावधानी बरतें और नोट पर Reserve की स्पेलिंग जरूर चेक करें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध नोट को स्वीकार न करें और यदि उनके पास ऐसा कोई नोट आता है तो तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचित करें। इसके अलावा, दुकानदारों और व्यापारियों को यह सलाह दी गई है कि वे नोट लेते समय और अधिक सतर्क रहें।

कैसे करें नकली नोटों की पहचान

जालसाज अब इतनी बारीकी से नकली नोट बनाते है कि असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल हो गया है। लेकिन कुछ तरीकों को ध्यान में रखकर आप नुकसान से बच सकते हैं। बस आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी, जैसे, नोट लेते समय उनकी बनावट पर ध्यान दें, क्योंकि असली और नकली नोट की सतह में आपको हल्का सा अंतर महसूस होगा। इसके अलावा, नकली नोटों की छपाई थोड़ी धुंधली या फीकी दिखाई दे सकती है। इसके साथ ही कई मोबाइल ऐप से भी आप नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं।

Hindustan Unilever ने आइसक्रीम बिजनेस के लिए शुरू की नई सब्सिडियरी Kwality Wall’s

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।