Get App

FD Rates: क्या एफडी पर 9% रिटर्न पाने के लिए बचा है कम समय? यहां जानें कौनसा बैंक दे रहा है बेस्ट ऑफर

FD Rates: रिजर्व बैंक ने हाल में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। तभी से ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि बैंक FD पर ब्याज दरें घटा सकते हैं। ऐसे में निवेशकों के पास ज्यादा रिटर्न पाने क लिए कम समय बचा है

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
FD Rates: रिजर्व बैंक ने हाल में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। तभी से ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि बैंक FD पर ब्याज दरें घटा सकते हैं।

FD Rates: रिजर्व बैंक ने हाल में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। तभी से ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि बैंक FD पर ब्याज दरें घटा सकते हैं। ऐसे में निवेशकों के पास ज्यादा रिटर्न पाने क लिए कम समय बचा है। जल्द ही बैंक अपनी एफडी पर ब्याज दरें घटाना शुरू कर देंगे। अगर आप भी एफडी पर 8 से 9 फीसदी का ब्याज कमाना चाहते हैं, तो यहां जानें कौनसा बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज।

ये बैंक दे रहे हैं FD पर 8% का ब्याज

स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks)


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक – 9.00% (1001 दिन)

नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक – 9.00% (18 महीने 1 दिन से 36 महीने)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.60% (5 साल)

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.38% (888 दिन)

जान स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.25% (1 साल से 3 साल)

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.25% (888 दिन)

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.25% (12 महीने)

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.10% (18 महीने)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.50% (2 साल से 3 साल; 1500 दिन)

प्राइवेट सेक्टर बैंक – ये बैंक दे रहे हैं 8% का ब्याज

बंधन बैंक – 8.05% (1 साल)

आरबीएल बैंक – 8.00% (500 दिन)

यस बैंक – 8.00% (18 महीने)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक – 7.90% (400 से 500 दिन)

डीबीएस बैंक – 7.50% (376 से 540 दिन)

फॉरेन बैंक – ये बैंक दे रहे हैं 8% का ब्याज

डॉयचे बैंक – 8.00% (1 साल से 3 साल)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक – 7.50% (1 साल से 375 दिन)

एचएसबीसी बैंक – 7.50% (601 से 699 दिन)

पब्लिक सेक्टर बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 7.50% (1111 दिन; 3333 दिन)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 7.45% (366 दिन)

बैंक ऑफ इंडिया – 7.30% (400 दिन)

पंजाब एंड सिंध बैंक – 7.45% (555 दिन)

केनरा बैंक – 7.40% (3 साल से कम 5 साल)

कौन दे रहा है FD में बेस्ट ऑफर

FD पर बेस्ट ब्याज दरों पर नजर डाले तो स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 9% की दर से सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर बैंक की गिनती में बंधन बैंक और आरबीएल बैंक 8% से अधिक ब्याज दे रहे हैं। इसके अलावा फॉरेन बैंक डॉयचे बैंक 8% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो ये एफडी स्कीम्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। निवेश करने से पहले बैंकों की शर्तों को जरूर पढ़ें और अपनी जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुनें।

7th Pay Commission: 56% होगा महंगाई भत्ता, फरवरी की इस तारीख को सरकार करेगी ऐलान, 1

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 09, 2025 8:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।