FD Rates of Unity Small Finace Bank: अब यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) FD पर सीनियर सिटीजन को 9.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंंक ये ब्याज 1001 दिन की एफडी पर दे रहा है। वहीं, आम लोगों को इसी FD पर 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यानी, ग्राहकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका है। सीनियर सिटीजन एफडी पर 9.50 फीसदी का ब्याज कमा सकते हैं। अन्य सेविंग के सुरक्षित विकल्पों में इतना ब्याज ग्राहकों को अभी नहीं मिल रहा है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) अब सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9.50% सालाना का ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.5% का ब्याज 1001 दिन की एफडी पर ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इस पर रिटेल निवेशकों को 9% का ब्याज दिया जा रहा है। ये स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
बैंक 181-201 दिनों औ 501 दिनों की एफडी पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।आम ग्राहकों को यूनिटी बैंक 4.5% से 9% के बीच ब्याज दे रहा है। समय से पहले एफडी को निकाल लेने पर 1 फीसदी कम ब्याज मिलेगा। ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिल रही हैं। ये दरें आपको महंगाई से लड़ने में भी मदद करेगी।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर दे रहा है इतना ब्याज।
RBI ने बढ़ाई रेपो रेट की दरें
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने फरवरी की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी जिसके बाद रेपो रेट दर अब 6.50% हो गई है। ये अगस्त 2018 के बाद का रेपो रेट का उच्चतम स्तर है। RBI छह बार में 250 आधार अंक यानी 2.50 फीसदी तक रेपो रेट बढ़ा चुकी है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब ज्यादातर बैंक अपनी लोन की दरें और FD पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा रहे हैं।