Home Loan: आरबीआई के रिपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% करने के फैसले का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलने लगा है। इसी गिनती में Bank of India ने भी अपने रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट (RBLR) में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर दी है। बैंक की नई दरें 5 दिसंबर से लागू हो गई हैं। पहले RBLR 8.35% था, जो अब घटकर 8.10% हो गया है। बैंक ने कहा कि यह बदलाव आरबीआई की मौद्रिक नीति में की गई कटौती के चलते किया गया है।
बैंक का कहना है कि RBLR कम होने से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जिनके होम लोन, कार लोन या MSME लोन रिपो रेट से जुड़े हैं। ब्याज दर घटने का मतलब है कि EMI कम होगी या फिर लोन जल्दी खत्म होगा। इससे लाखों उधार लेने वालों पर मंथली बोझ हल्का पड़ने की उम्मीद है।
Indian Bank ने भी यही कदम उठाते हुए अपना Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) घटा दिया है। बैंक ने RBLR को 8.20% से कम करके 7.95% कर दिया है। नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। बैंक की ओर से बताया गया कि यह कटौती पूरी तरह से आरबीआई की नई पॉलिसी को ध्यान में रखकर की गई है।
इसके अलावा Indian Bank ने अपने MCLR में भी 5 बेसिस प्वॉइंट की कमी की है, जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दरें और भी सस्ती हो जाएंगी। दोनों बैंकों के इस ऐलान से उम्मीद है कि आने वाले समय में और बैंक भी ब्याज दरें कम कर सकते हैं, जिससे बाजार में लोन की मांग बढ़ेगी और ग्राहकों को राहत मिलेगी।