बैंक 3 साल की FD पर ऑफर कर रहे हैं 7.75% ब्याज, यहां जानें कहां पैसा लगाना है फायदेमंद

अपडेटेड May 02, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 9 अप्रैल 2025 को रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।

FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 9 अप्रैल 2025 को रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। फरवरी 2025 से अब तक कुल 0.50% की कटौती हो चुकी है। इसका असर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीमों पर साफ दिख रहा है। ज्यादातर बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं। इसके चलते उन निवेशकों को झटका लगा है जो कम जोखिम वाले निवेश को प्राथमिकता देते हैं, खासकर सीनियर सिटीजन, जिनकी आमदनी का जरिया FDs होती हैं।

इतना ही नहीं, कई बैंकों ने अपने स्पेशल टेन्योर FDs जैसे SBI की अमृत कलश और Bank of India की 400-दिन योजना भी बंद कर दी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ बैंक अब भी 3 साल की FDs पर अच्छी ब्याज दरें दे रहे हैं, जो आम निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की बात है।

कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे बेहतर ब्याज दर?


1. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

आम जनता: 7.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे रुपये 1.26 लाख रुपये रुपये

सीनियर सिटीजन: 8.25%, 1 लाख रुपये रुपये बनेंगे 1.28 लाख रुपये

2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

आम जनता: 7.5%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.25 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 8%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.27 लाख रुपये

3. केनरा बैंक

आम जनता: 7.2%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 7.7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.26 लाख रुपये

4. बैंक ऑफ बड़ौदा

आम जनता: 7.15%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 7.65%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.26 लाख रुपये

5. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक

आम जनता: 6.9%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.23 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 7.4%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.25 लाख रुपये

6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

आम जनता: 6.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 7.25%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये

7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आम जनता: 6.7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 7.2%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये

8. बैंक ऑफ इंडिया

आम जनता: 6.5%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.21 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.23 लाख रुपये

9. इंडियन बैंक

आम जनता: 6.25%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.20 लाख रुपये

सीनियर सिटीजन: 6.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये

किसे करना चाहिए निवेश?

अगर आप FD में निवेश करके सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं, तो इक्विटास और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक फिलहाल सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बैंक 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं, जो मौजूदा माहौल में एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ब्याज दरें बदल सकती हैं, इसलिए निवेश से पहले बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से ताजा जानकारी जरूर लें। बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है। अगर आप गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंकों की 3 साल की FD स्कीमें अभी भी अच्छा विकल्प हैं।

Gold Rate Today: आज 2 मई को सस्ता हुआ सोना, जानिये शुक्रवार को कितनी कम हुई गोल्ड की कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।