9% इंटरेस्ट! ये बैंक FD पर दे रहे हैं 9 फीसदी का ब्याज, जनवरी 2025 में यहां मिल रहा है पैसा कमाने का बेस्ट मौका
FD Rates: नए साल की शुरुआत के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का समय सही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हालांकि, बैंक अभी एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं
FD Rates: नए साल की शुरुआत के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का समय सही है।
FD Rates: नए साल की शुरुआत के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का समय सही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। हालांकि, बैंक अभी एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं। छोटे फाइनेंशियल बैंक, प्राइवेट बैंक, पब्लिक सेक्टर बैंक और विदेशी बैंक अपनी-अपनी केटेगरी में ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां अधिकतम इंटरेस्ट वाली एफडी के बारे में बताया गया है।
देश के स्मॉल फाइनेंशियल बैंको की FD पर ब्याज दर
नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 9.00% (546 से 1111 दिन)
लंबे पीरियड की एफडी पर अधिकतम ब्याज मिल रहा है लेकिन लिक्विडिटी की कमी एक लिमिटेशन जरूर है। निवेशक छोटे और लंबे पीरियड की एफडी के ऑप्शन को अपनाकर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। आप जल्द एफडी में निवेश करके मैक्सिमम इंटरेस्ट कमा सकते हैं क्योंकि साल 2025 में अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो एफडी पर मिलने वाला इंटरेस्ट कम हो सकता है।