Festival Shopping: नवरात्रि से पहले ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नए जीएसटी रेट लागू होने के बाद एसी और टीवी के सेल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दुकानदारों के मुताबिक एयर कंडीशनर की सेल में करीब 20% और टीवी की सेल में 35% तक उछाल देखा गया है।
दरअसल, पहले रूम एयर कंडीशनर (RAC) पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। टैक्स कम होने से दाम नीचे आए और ग्राहकों ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया। कई दुकानों पर पहले ही दिन की सेल सोमवार के मुकाबले लगभग दोगुनी रही।
हायर इंडिया के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने बताया कि सोमवार को शाम 5 बजे तक उनके डीलर्स ने सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी सेल दर्ज की। वहीं, ब्लू स्टार के एमडी बी थियागराजन ने कहा कि ग्राहक लगातार पूछताछ कर रहे हैं और सेल पिछले साल सितंबर की तुलना में करीब 20% बढ़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल शुरू होने से यह रफ्तार और तेज होगी।
टीवी की सेल में सबसे बड़ा उछाल
एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मरवाह ने बताया कि थॉमसन, कोडक और ब्लाउपंक्ट जैसे ब्रांड्स के टीवी की सेल में 30–35% की बढ़ोतरी हुई है। खासतौर पर फ्लिपकार्ट पर 43 इंच और 55 इंच के टीवी मॉडल्स की मांग सबसे ज्यादा रही।
दिवाली तक सेल दोगुनी होने की उम्मीद
डीलरों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से ग्राहक इंतजार कर रहे थे कि नए जीएसटी रेट लागू हों और सामान सस्ता हो। जैसे ही दाम घटे, सेल अचानक तेज हो गई। आमतौर पर फेस्टिव सीजन में सालभर की कुल सेल का 35% हिस्सा पूरा होता है, लेकिन इस बार जीएसटी कटौती के कारण यह आंकड़ा 60–70% तक पहुंच सकता है। यानी इस दिवाली इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में खरीदारी का नया रिकॉर्ड बनने की पूरी संभावना है।