FIFA World Cup 2026 Ticket Booking: क्या आपको भी फुटबॉल स्टेडियम में बैठकर कर FIFA वर्ल्ड कप को देखना है? दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट FIFA World Cup 2026 अब बस कुछ ही महीने दूर है। लेकिन अगर आप भी इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। वीजा कार्डहोल्डर्स को 10 सितंबर से टिकट पाने का एक्सक्लूसिव मौका मिलने वाला है।
वीजा प्रीसेल ड्रॉ – क्या है ये खास ऑफर?
वीजा, FIFA का ऑफिशियल पेमेंट टेक्नोलॉजी पार्टनर है। वीजा प्रीसेल ड्रा लॉन्च किया है। इसके तहत वीजा डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड रखने वाले फैंस को सबसे पहले टिकट पाने का मौका मिलेगा। ये सुविधा 10 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक मिलने वाली है। इस दौरान कार्डहोल्डर वीजा प्रीसेल ड्रा में अप्लाई कर सकते हैं। यह एक तरह की लॉटरी (randomized selection) होगी। जहां चुने हुए फैंस को टिकट खरीदने का मौका दिया जाएगा, वो भी जनरल सेल शुरू होने से पहले।
टिकट बुकिंग का पूरा प्रोसेस
सबसे पहले आपको FIFA ID बनाना होगा। इसके लिए FIFA.com/tickets पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
वीजा कार्ड से अप्लाई करने के बाद अगर आपका नाम चुना गया, तो आपको 30 सितंबर से ईमेल नोटिफिकेशन मिलेगा। अक्टूबर में आपको एक तय टाइम स्लॉट दिया जाएगा, जिसमें आप उपलब्ध टिकट खरीद सकेंगे। ध्यान दें कि इस दौरान पेमेंट सिर्फ और सिर्फ वीजा कार्ड से ही होगा।
क्यों खास है FIFA World Cup 2026?
यह टूर्नामेंट कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। पहली बार यह तीन देशों – अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होगा। इसमें 48 टीमें और 104 मैच खेले जाएंगे, जो 39 दिनों तक चलेंगे। 16 होस्ट सिटीज में मुकाबले होंगे, जिससे पूरे नॉर्थ अमेरिका में फुटबॉल का जश्न देखने को मिलेगा।
वीजा के नॉर्थ अमेरिका रीजनल प्रेसिडेंट किम लॉरेंस का कहना है कि यह प्रीसेल ड्रॉ फैंस को सबसे पहले टिकट पाने का शानदार मौका देता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि फुटबॉल के दीवाने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनें और साथ ही मेजबान देशों की अर्थव्यवस्था को भी इससे बड़ा फायदा हो। वीजा लैटिन अमेरिका के प्रेसिडेंट एडुआर्डो कोएलो ने भी कहा कि यह फैंस को पहले से ज्यादा करीब लाने का मौका है और इसके जरिए उन्हें सुरक्षित और आसान पेमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा।