ICICI Bank Fixed Deposit: दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 7 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं। नई दरों के अनुसार अब कस्टमर्स को 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% से लेकर 6.75% तक का ब्याज मिलेगा। बता दें कि 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को सबसे ज्यादा 7.15% ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधियों की FD पर ब्याज दर कितना है।