ICICI बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 7.15% तक का रिटर्न

ICICI बैंक की नई FD दरें आज यानी 7 जनवरी से लागू हो गई हैं। इसके तहत, 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को सबसे ज्यादा 7.15% ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधियों की FD पर ब्याज दर कितना है

अपडेटेड Jan 07, 2023 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है।

ICICI Bank Fixed Deposit: दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 7 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं। नई दरों के अनुसार अब कस्टमर्स को 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% से लेकर 6.75% तक का ब्याज मिलेगा। बता दें कि 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को सबसे ज्यादा 7.15% ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधियों की FD पर ब्याज दर कितना है।

ICICI Bank बल्क एफडी रेट्स

  • 7 दिन से 29 दिन - 4.50 फीसदी
  • 30 दिन से 45 दिन- 5.25 फीसदी
  • 46 दिन से 60 दिन- 5.50 फीसदी
  • 61 दिन से 90 दिन- 5.75 फीसदी
  • 91 दिन से 184 दिन- 6.25 फीसदी
  • 185 दिन से 270 दिन- 6.50 फीसदी
  • 271 दिन से 1 साल से कम- 6.65 फीसदी
  • 1 साल से 15 महीने से कम- 7.10 फीसदी
  • 15 महीने से लेकर 2 साल- 7.15 फीसदी
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल- 7 फीसदी
  • 3 साल 1 दिन से 10 साल- 6.75 फीसदी

2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दर


ICICI बैंक द्वारा 2 करोड़ से कम की FD पर दी जाने वाली ब्याज दरें 16 दिसंबर, 2022 से लागू हैं। इसके तहत, 15 महीने से 5 साल की FD पर आम लोगों को अधिकतम 7% की ब्याज दर मिलेगी। सीनियर सिटीजन को 15 महीनों से 10 वर्षों की FD पर अधिकतम 7.50% का रिटर्न मिलेगा।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Jan 07, 2023 3:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।