आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से दफ्तरों और डिजिटल कामों पर कब्जा जमा रहा है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से दफ्तरों और डिजिटल कामों पर कब्जा जमा रहा है। कई डेस्क जॉब्स पर तो खतरा मंडरा रहा है क्योंकि एआई उन्हें आसानी से कर लेता है। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नौकरियां ऐसी हैं जिन्हें एआई रिप्लेस नहीं कर सकता। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो नौकरियां..
फ्लेबोटोमिस्ट (खून के सैंपल लेने वाले हेल्थ वर्कर)
इनका काम है खून के सैंपल लेना और मरीज़ों से लगातार इंसानी बातचीत करना। मशीनें ये काम इतनी सटीकता और संवेदनशीलता से नहीं कर सकतीं।
नर्सिंग असिस्टेंट्स
मरीजों की देखभाल, दवाई देना और भावनात्मक सहारा देना – ये सब एआई के बस की बात नहीं। यहां इंसानी सहानुभूति अहम है।
खतरनाक मटेरियल हटाने वाले कर्मचारी
ये लोग हानिकारक रसायन या कचरा हटाते हैं। इस काम में खतरा भी है और मौके पर तुरंत फैसले लेने की जरूरत भी।
पेंटर और प्लास्टर करने वाले सहायक
पेंटिंग और प्लास्टरिंग जैसे काम में हाथ की कला और मौके पर बदलाव की जरूरत होती है। यह एआई कॉपी नहीं कर सकता।
एम्बामर्स (मृत शरीर को अंतिम संस्कार से पहले तैयार करने वाले प्रोफेशनल्स)
इनका काम बेहद संवेदनशील होता है, जहां इंसानी टच और बहुत सावधानी की जरूरत होती है।
प्लांट और सिस्टम ऑपरेटर
बड़ी मशीनों और जटिल सिस्टम को चलाना, कंट्रोल करना और मौके पर सही फैसला लेना – ये सब एआई से ज्यादा इंसान ही कर सकता है।
ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन
सर्जरी में मशीन मदद कर सकती है, लेकिन पूरा भरोसा इंसानी सर्जन पर ही होता है। यहां कौशल और जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।
कार का शीशा लगाना, टायर बदलना या जहाज चलाना – इन कामों में शारीरिक मेहनत, मौके की समझ और मशीनों से सीधे काम करने का अनुभव जरूरी है।
Story continues below Advertisement