Silver Price Today: हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 25 नवंबर को चांदी की गिरावट को ब्रेक लग गया। आज चांदी का रेट 4000 रुपये तक महंगा हुआ है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,67,000 रुपये किलोग्राम पर बना हुआ है। यहां जाने मुंबई, राजस्थान, यूपी, बिहार में चांदी मंगलवार 25 नवंबर 2025 को चांदी का रेट क्या रहा।
उत्तर भारत के कई शहरों जैसे यूपी, बिहार और दिल्ली के साथ-साथ मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में चांदी के भाव मे लगातार आ रही गिरावट आज रूक गई है। पिछले महीने चांदी का रेट 2,06,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पीक पर पहुंच गया था लेकिन अब ये अपने पीक से काफी पीछे नहीं। अभी तक चांदी अपने पीक लेवल पर दोबारा नहीं आई है।
आज मंगलवार 25 नवंबर 2025 को दिल्ली में चांदी का रेट 1,67,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई और हैदराबाद में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,74,000 रुपये पर है। उत्तर भारत और दक्षिण भारत में चांदी के दाम में 7000 रुपये तक का अंतर है।
मंगलवार 25 नवंबर 2025 को चांदी का रेट
इंडस्ट्री में बढ़ रही है चांदी की डिमांड
अब चांदी की मांग सिर्फ गहने बनाने या पूजा में इस्तेमाल होने तक सीमित नहीं है। आज मोबाइल फोन, कंप्यूटर की चिप, इलेक्ट्रॉनिक मशीनें और सोलर पैनल जैसी चीजें बनाने में भी चांदी की जरूरत पड़ती है। इन इंडस्ट्रीज में चांदी एक जरूरी मेटल बन चुकी है। इसी कारण चांदी की खपत पहले की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ रही है, और इसका सीधा असर इसकी बढ़ती कीमतों में भी दिखाई देने लगा है।