Get App

FD Rates: ये बैंक दे रहा है एफडी पर 9% का इंटरेस्ट रेट, सिर्फ 546 दिन में हो जाएंगे अमीर

Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) हमारे देश में सबसे फेमस निवेश के ऑप्शन में से एक है। एफडी का आसान इस्तेमाल तय रिटर्न, कई पीरियड तक निवेश का ऑप्शन और लिक्विडिटी इसे सबसे बेस्ट निवेश का ऑप्शन बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2024 पर 3:30 PM
FD Rates: ये बैंक दे रहा है एफडी पर 9% का इंटरेस्ट रेट, सिर्फ 546 दिन में हो जाएंगे अमीर
Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) हमारे देश में सबसे फेमस निवेश के ऑप्शन में से एक है।

Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) हमारे देश में सबसे फेमस निवेश के ऑप्शन में से एक है। एफडी का आसान इस्तेमाल तय रिटर्न, कई पीरियड तक निवेश का ऑप्शन और लिक्विडिटी इसे सबसे बेस्ट निवेश का ऑप्शन बता रहे हैं। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो 9 छोटे फाइनेंस बैंक सरकारी बैंकों से ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने लगातार नौवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर रखा है, जिसके कारण कई बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। RBI की इस नीति के चलते कई सरकारी, कमर्शियल और छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज दरें दे रहे हैं। देश के कई छोटे फाइनेंस बैंक निवेशकों को सरकारी बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंक:

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक: 18 महीने की FD पर 8% ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें