Credit Cards

Fixed Deposit: इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न

Fixed Deposit की दरों में बदलाव के बाद अब आम लोगों को 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.65% से 7.00% तक ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटिजन्स को इस पर 3.15% से 7.50% तक रिटर्न मिलेगा। साउथ इंडियन बैंक में एक साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर आम लोगों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.00% है

अपडेटेड Dec 24, 2022 पर 10:16 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर लेंडर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर लेंडर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। बदलाव के बाद अब आम लोगों को 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.65% से 7.00% तक ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटिजन्स को इस पर 3.15% से 7.50% तक रिटर्न मिलेगा। साउथ इंडियन बैंक में एक साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर आम लोगों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.00% है। वहीं, सीनियर सिटिजन्स को इस अवधि पर 7.50% तक रिटर्न मिलेगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 20 दिसंबर, 2022 को लागू होंगी।

साउथ इंडियन बैंक में एफडी की दरें

  • 7 से 30 दिनों के बीच की मैच्योर होने डिपॉजिट पर अब 2.65% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 31 और 90 दिनों की अवधि पर अब 3.25% की दर से ब्याज मिलेगा।
  • बैंक 91 दिनों से 99 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.25% की ब्याज ब्याज दे रहा है। वहीं, 100 दिनों की FD पर 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा।
  • 101 दिनों 180 दिनों वाली FD पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 181 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि की FD पर 4.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • एक साल की FD पर 6.50 फीसदी और 1 साल 1 दिन की FD पर 7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
  • 1 साल 2 दिन से लेकर 30 महीने से कम की अवधि की FD पर 6.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
  • 30 महीने की FD पर 7 फीसदी और 30 महीने से लेकर 5 साल से कम की FD पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 साल से 10 साल तक की FD पर निवेशकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें


हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, कैनरा बैंक, ICICI बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। एसबीआई ने 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। HDFC बैंक ने भी ब्याज दरों को 7.50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। PNB ने सीनियर सिटिजन्स के लिए एफडी पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। वहीं, ICICI बैंक इसमें 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Dec 24, 2022 10:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।