Get App

'फ्री e-PAN कार्ड डाउनलोड', क्या आपको भी आया ऐसा ई-मेल? सावधान, आपका अकाउंट हो सकता है खाली

Pan Card Fraud: PAN कार्ड से जुड़ी एक नई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां ठग सरकारी अधिकारी बनकर ईमेल के माध्यम से ‘डाउनलोड e-PAN कार्ड मुफ्त ऑनलाइन’ का झांसा दे रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस ईमेल को फर्जी करार दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 5:53 PM
'फ्री e-PAN कार्ड डाउनलोड', क्या आपको भी आया ऐसा ई-मेल? सावधान, आपका अकाउंट हो सकता है खाली
Pan Card Fraud: PAN कार्ड से जुड़ी एक नई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Pan Card Fraud: PAN कार्ड से जुड़ी एक नई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां ठग सरकारी अधिकारी बनकर ईमेल के माध्यम से ‘डाउनलोड e-PAN कार्ड मुफ्त ऑनलाइन’ का झांसा दे रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस ईमेल को फर्जी करार दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। PIB ने इस प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करने का आग्रह किया है।

कैसे काम करता है e-PAN धोखाधड़ी?

इस धोखाधड़ी में ठग एक फर्जी ईमेल भेजते हैं। जिसका विषय होता है, ‘डाउनलोड e-PAN कार्ड मुफ्त ऑनलाइन: एक गाइड।‘ ईमेल में एक लिंक होता है, जिसे क्लिक करने पर यूजर्स को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है। यहां उनसे पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। यदि कोई जानकारी शेयर करता है, तो वह सीधे ठगों के पास पहुंच जाती है, जिससे पहचान चोरी या फाइनेंशियर धोखाधड़ी हो सकती है।

इनकम टैक्स विभाग की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें