Credit Cards

दिवाली पर मिलेगा फ्री सिलेंडर, अगर आपको मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, तो करना होगा ये काम

Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं को इस त्योहार पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। (Photo - AI)

Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं को इस त्योहार पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यह सुविधा यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना के तहत दी जा रही है। दिवाली और होली—दोनों त्योहारों पर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर फ्री में मिलता है। इस साल दिवाली के लिए प्रोसेस अक्टूबर महीने में ही शुरू किया जा चुका है।

क्या है यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना

यह योजना खासतौर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए बनाई गई है। इसके तहत सरकार त्योहारों के समय पात्र महिलाओं को एक-एक सिलेंडर मुफ्त देती है। हालांकि उपभोक्ताओं को पहले सिलेंडर की कीमत एजेंसी को चुकानी होती है, बाद में यह अमाउंट सब्सिडी के रूप में उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। यानी महिलाओं को सिलेंडर का पूरा पैसा वापस मिल जाता है।


जरूरी है e-KYC कराना

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी अनिवार्य है। इसके लिए महिलाएं उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी गैस कंपनी इंडेन, एचपी या भारत गैस का चयन कर ऑनलाइन e-KYC कर सकती हैं। जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, वे नजदीकी गैस एजेंसी जाकर भी यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। अगर e-KYC पेंडिंग है, तो सब्सिडी पेमेंट में देरी हो सकती है।

कौन कर सकता है अप्लाई

जो महिलाएं अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से नहीं जुड़ी हैं, वे इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं। योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, रेगुलेटर, पाइप और पहला भरा सिलेंडर दिया जाता है। साथ ही एक साल में 9 सिलेंडरों तक 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी मिलती है।

इस योजना का फायदा 18 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगा, जो SC, ST, BPL कार्डधारक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, या प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और अंत्योदय अन्न योजना की लाभार्थी हैं। इसके अलावा गरीबी निर्धारण के 14 सूत्रीय मानदंडों में आने वाले परिवारों की महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।