जर्मनी की आईटी सर्विसेज कंपनी Nagarro Enterprise Services ने गुरुग्राम के सेक्टर 18, उद्योग विहार में 7.06 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। इस स्पेस के लिए कंपनी हर महीने 2.90 करोड़ रुपये किराया देगी। यह जानकारी Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए रियल एस्टेट दस्तावेजों से सामने आई है।
दस्तावेजों के अनुसार, यह ऑफिस स्पेस Chimera Developer LLP की बिल्डिंग में है। लीज की अवधि 12 साल की होगी। लीज एग्रीमेंट में उल्लेख है कि हर तीन साल के बाद किराए में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
10 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट
Nagarro ने इस डील के लिए 10 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की है। इस रियल एस्टेट ट्रांजेक्शन पर कंपनी को 2.49 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी। डील अप्रैल 2025 में रजिस्टर्ड हुई थी और लाइसेंस की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से मानी जाएगी।
फिलहाल लीज देने वाले और लेने वाले दोनों पक्षों की ओर से इस डील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रतिक्रिया मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा।
गुरुग्राम में बड़े कॉरपोरेट सौदे
पिछले कुछ साल में गुरुग्राम ने खुद को एक प्रमुख कमर्शियल हब के रूप में स्थापित किया है। यहां ऑफिस स्पेस की मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है। यह शहर खासतौर पर बड़ी आईटी कंपनियों और मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
दिसंबर 2024 में, IPO की तैयारी कर रही Smartworks कंपनी ने DLF सिटी-V के DLF कमर्शियल बिल्डिंग में लगभग 4.7 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लीज पर लिया था, जिसके लिए वह सालाना 94 करोड़ रुपये किराया दे रही है।
विराट कोहली का ऑफिस स्पेस
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भारतीय जून 2023 में भी गुरुग्राम में 18,430 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस Mynd Integrated Solutions को लीज पर दिया था। इसका किराया 1.27 करोड़ रुपये सालाना है।
अगस्त 2023 में DLF Building and Services Private Ltd ने गुरुग्राम के सेक्टर 43 स्थित Two Horizon Center में 31,254 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस 81.04 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह ऑफिस पार्क गुरुग्राम के सबसे महंगे कॉरपोरेट परिसर में से एक माना जाता है।