Gold Price: नवरात्रि के पहले दिन सोने और चांदी में आई तेजी, 46900 के करीब आया गोल्ड का भाव

नवरात्रि के पहले दिन आज सोने की कीमतों में बदलाव आया है

अपडेटेड Oct 07, 2021 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement

Gold Silver Price Today 7th October 2021: नवरात्रि के पहले दिन आज सोने की कीमतों में बदलाव आया है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई और सोने का भाव 46800 के पार चला गया। आज बुलियन मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 40 रुपये महंगा होकर 46800 रुपये के पार पहुंच गया। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज गुरुवार को 23 कैरेट सोना  रुपये चढ़कर 46697 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 494 रुपये बढ़कर 61,078 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव..


धातु 7 अक्टूबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 अक्टूबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 46885 46845 40
Gold 995 (23 कैरेट) 46697 46657 40
Gold 916 (22 कैरेट) 42947 42910 37
Gold 750 (18 कैरेट) 35164 35134 30
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27428 27404 24
Silver 999 61078 Rs/Kg 60584 Rs/Kg 494 Rs/Kg


MCX पर चढ़े भाव

 

गोल्ड का प्राइस डोमेस्टिक मार्केट में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। डॉलर में मजबूती आने से इसके ग्लोबल प्राइसेज घटे हैं और इसका असर डोमेस्टिक मार्केट में भी गोल्ड पर पड़ा है। MCX पर गोल्ड का फ्यूचर्स प्राइस 0.13 प्रतिशत घटकर 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर का 0.06 प्रतिशत की कमी के साथ 61,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

 


 

इंटरनेशनल मार्केट में ये रहे दाम

 

इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड का स्पॉट प्राइस 0.2 प्रतिशत कम होकर 1,758.93 डॉलर प्रति औेंस पर था। डॉलर की वैल्यू एक वर्ष के हाई के करीब है। इससे भी गोल्ड पर प्रेशर बना है। डॉलर में मजबूती आने से अन्य करंसीज में गोल्ड खरीदने वालों की कॉस्ट बढ़ जाती है।

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 07, 2021 12:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।