Gold Silver Price Today 7th October 2021: नवरात्रि के पहले दिन आज सोने की कीमतों में बदलाव आया है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई और सोने का भाव 46800 के पार चला गया। आज बुलियन मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 40 रुपये महंगा होकर 46800 रुपये के पार पहुंच गया। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज गुरुवार को 23 कैरेट सोना रुपये चढ़कर 46697 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 494 रुपये बढ़कर 61,078 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव..
गोल्ड का प्राइस डोमेस्टिक मार्केट में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। डॉलर में मजबूती आने से इसके ग्लोबल प्राइसेज घटे हैं और इसका असर डोमेस्टिक मार्केट में भी गोल्ड पर पड़ा है। MCX पर गोल्ड का फ्यूचर्स प्राइस 0.13 प्रतिशत घटकर 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर का 0.06 प्रतिशत की कमी के साथ 61,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
इंटरनेशनल मार्केट में ये रहे दाम
इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड का स्पॉट प्राइस 0.2 प्रतिशत कम होकर 1,758.93 डॉलर प्रति औेंस पर था। डॉलर की वैल्यू एक वर्ष के हाई के करीब है। इससे भी गोल्ड पर प्रेशर बना है। डॉलर में मजबूती आने से अन्य करंसीज में गोल्ड खरीदने वालों की कॉस्ट बढ़ जाती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।