Gold Silver Price Today 7th October 2021: नवरात्रि के पहले दिन आज सोने की कीमतों में बदलाव आया है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई और सोने का भाव 46800 के पार चला गया। आज बुलियन मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 40 रुपये महंगा होकर 46800 रुपये के पार पहुंच गया। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज गुरुवार को 23 कैरेट सोना रुपये चढ़कर 46697 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 494 रुपये बढ़कर 61,078 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव..