Credit Cards

Gold Crash: सोना होगा क्रैश, सोने की कीमतें 122000 की जगह होंगी 77,700 रुपये, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

Gold Crash: निवेशकों से लेकर आम लोगों तक सभी को लग रहा है कि दिवाली तक सोना और चांदी नई ऊंचाईं पर होगा। लेकिन एक्सपर्ट अब निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड के दाम क्रैश होंगे। जल्द सोने का भाव 1,22,000 की जगह होंगी 77,700 रुपये होगा। जानिये ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
Gold Crash: एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द गोल्ड के दाम क्रैश हो सकते हैं।

Gold Crash: पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। दोनों कीमती मेटल अब तक के रिकॉर्ड हाई स्तरों के करीब पहुंच चुकी हैं। निवेशकों से लेकर आम लोगों तक सभी को लग रहा है कि दिवाली तक सोना और चांदी नई ऊंचाईं पर होगा। लेकिन एक्सपर्ट अब निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड के दाम क्रैश होंगे। जल्द सोने का भाव 1,22,000 की जगह होंगी 77,700 रुपये होगा। जानिये ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट।

सोना होगा क्रैश

PACE 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट अमित गोयल का कहना है कि मौजूदा तेजी टिकाऊ नहीं है। उनकी कंपनी $2.4 बिलियन से ज्यादा की एसेट्स को मैनेज करती है। गोयल के मुताबिक, सोने और चांदी की मौजूदा कीमतें असली वैल्यू से बहुत ऊपर जा चुकी हैं और अब मार्केट में एक बड़ा सुधार यानी क्रैश आने की संभावना है।


उन्होंने कहा कि यह गोल्ड और सिल्वर में अब तक की सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले 40 साल में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब डॉलर इंडेक्स कमजोर था और गोल्ड-सिल्वर ने इतना शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बार इसके बाद भारी गिरावट आई थी।

गोल्ड रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल गोल्ड की कीमत लगभग $4,000 प्रति औंस और सिल्वर लगभग $50 प्रति औंस के आसपास है। वहीं भारत में 8 अक्टूबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,22,540 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,57,900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है।

गोल्ड रैली अपने आखिरी चरण में?

गोयल के अनुसार, मौजूदा तेजी के स्तर अब मानसिक लिमिट के करीब हैं, जो आमतौर पर किसी बड़ी रैली के अंत का संकेत देते हैं। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों या हफ्तों में ये स्तर पार हो सकते हैं, लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिलेगी।

कितना गिर सकता है गोल्ड और सिल्वर?

गोयल का अनुमान है कि गोल्ड में 30-35% की गिरावट आ सकती है। उन्होंने 2007-08 और 2011 की मिसाल दी, जब बड़ी तेजी के बाद सोने की कीमतों में 45% तक की गिरावट आई थी। अगर ऐसा दोबारा हुआ, तो भारत में सोना 1,22,000 रुपये से गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।

सिल्वर में गिरावट और भी गहरी हो सकती है। गोयल का कहना है कि चांदी में अभी सबसे ज्यादा उन्माद दिख रहा है, इसलिए इसमें कम से कम 50% तक की गिरावट संभव है। यानी कीमत 1,54,900 से गिरकर 77,450 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

कब बनेगा दोबारा निवेश का मौका?

गोयल के अनुसार, अगर गोल्ड $2,600-$2,700 प्रति औंस के स्तर तक गिरता है, तो यह दोबारा निवेश के लायक बन जाएगा। उनका कहना है कि उस स्तर पर गोल्ड फिर से दुनिया का सबसे सुरक्षित और आकर्षक निवेश साबित होगा। हालांकि, सिल्वर के लिए वे ज्यादा आशावादी नहीं हैं। उनका कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Recession) की वजह से सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड कमजोर पड़ सकती है।

मंदी से घटेगी सिल्वर की मांग

गोयल का अनुमान है कि अगले 2-3 साल में अमेरिका के नेतृत्व में एक गहरी मंदी देखने को मिल सकती है। इससे फोटोवोल्टाइक, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी इंडस्ट्रीज की मांग पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, कि भले ही ये सेक्टर सिल्वर का उपयोग करते हैं, लेकिन मंदी की वजह से मांग पहली बार घट सकती है।

शॉर्ट टर्म में थोड़ी तेजी, लेकिन लंबी रैली खत्म

गोयल का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सोना और चांदी में छोटी रैलियां जरूर दिख सकती हैं, लेकिन ये टिकाऊ नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि अब बाजार में Regime Change यानी ट्रेंड में बड़ा बदलाव आने वाला है। इसके बाद ही सोना फिर से एक लंबे समय के लिए आकर्षक निवेश बन पाएगा।

निवेशकों के लिए सलाह

अमित गोयल की चेतावनी साफ है कि फिलहाल अगर आप गोल्ड या सिल्वर में निवेश करना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार करें। आने वाली गिरावट के बाद ही ये दोनों मेटल असली मौके का सौदा साबित होंगी। यानि अभी जो मार्केट चमक रहा है, वो कुछ हद तक बबल हो सकता है। जल्द ये कीमतें क्रैश हो सकती है।

Gold Rate Today: करवाचौथ से पहले महंगा हुआ सोना, जानिये 8 अक्टूबर को क्या रहा गो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।