Gold Crash: पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। दोनों कीमती मेटल अब तक के रिकॉर्ड हाई स्तरों के करीब पहुंच चुकी हैं। निवेशकों से लेकर आम लोगों तक सभी को लग रहा है कि दिवाली तक सोना और चांदी नई ऊंचाईं पर होगा। लेकिन एक्सपर्ट अब निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड के दाम क्रैश होंगे। जल्द सोने का भाव 1,22,000 की जगह होंगी 77,700 रुपये होगा। जानिये ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट।