Get App

Gold Crash: सोना होगा क्रैश, सोने की कीमतें 122000 की जगह होंगी 77,700 रुपये, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

Gold Crash: निवेशकों से लेकर आम लोगों तक सभी को लग रहा है कि दिवाली तक सोना और चांदी नई ऊंचाईं पर होगा। लेकिन एक्सपर्ट अब निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड के दाम क्रैश होंगे। जल्द सोने का भाव 1,22,000 की जगह होंगी 77,700 रुपये होगा। जानिये ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:25 AM
Gold Crash: सोना होगा क्रैश, सोने की कीमतें 122000 की जगह होंगी 77,700 रुपये, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट
Gold Crash: एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द गोल्ड के दाम क्रैश हो सकते हैं।

Gold Crash: पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। दोनों कीमती मेटल अब तक के रिकॉर्ड हाई स्तरों के करीब पहुंच चुकी हैं। निवेशकों से लेकर आम लोगों तक सभी को लग रहा है कि दिवाली तक सोना और चांदी नई ऊंचाईं पर होगा। लेकिन एक्सपर्ट अब निवेशकों को अलर्ट कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड के दाम क्रैश होंगे। जल्द सोने का भाव 1,22,000 की जगह होंगी 77,700 रुपये होगा। जानिये ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट।

सोना होगा क्रैश

PACE 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट अमित गोयल का कहना है कि मौजूदा तेजी टिकाऊ नहीं है। उनकी कंपनी $2.4 बिलियन से ज्यादा की एसेट्स को मैनेज करती है। गोयल के मुताबिक, सोने और चांदी की मौजूदा कीमतें असली वैल्यू से बहुत ऊपर जा चुकी हैं और अब मार्केट में एक बड़ा सुधार यानी क्रैश आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि यह गोल्ड और सिल्वर में अब तक की सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले 40 साल में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब डॉलर इंडेक्स कमजोर था और गोल्ड-सिल्वर ने इतना शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बार इसके बाद भारी गिरावट आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें