Get App

Gold ETF का एयूएम 1 लाख करोड़ के पार, एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ ने दिया 59.41% रिटर्न

पैसिव फडों में कमोडिटीज खासकर सिल्वर ईटीएफ के एसेट्स की ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। पैसिव फंडों के कुल एयूएम में सबसे ज्यादा 74 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की है। लेकिन सिल्वर ईटीएफ के एयूम की सीएजीआर 180 फीसदी और गोल्ड की 61 फीसदी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:42 PM
Gold ETF का एयूएम 1 लाख करोड़ के पार, एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ ने दिया 59.41% रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ ने सबसे ज्यादा 67.20 फीसदी रिटर्न दिया।

पैसिव म्यूचुअल फंडों में अक्तूबर में जोरदार निवेश देखने को मिला। पिछले महीने नेट इनफ्लो 16,668 करोड़ रुपये रहा। सितंबर के मुकाबले इन फंडों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 5.2 फीसदी बढ़कर 13.66 लाख करोड़ हो गया। इसमें गोल्ड ईटीएफ में निवेश का बड़ा हाथ है। सोने की कीमतों में उछाल से गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

सिल्वर ईटीएफ के एयूएम की ग्रोथ सबसे ज्यादा

डीएसपी एसेट मैनेजर्स के मुताबिक, पैसिव फडों में कमोडिटीज खासकर सिल्वर ईटीएफ के एसेट्स की ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। पैसिव फंडों के कुल एयूएम में सबसे ज्यादा 74 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की है। लेकिन सिल्वर ईटीएफ के एयूएम की सीएजीआर 180 फीसदी और गोल्ड की 61 फीसदी रही। इसमें गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल के साथ ही इनमें इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी का हाथ है।

गोल्ड में इस साल 51 फीसदी उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें