Get App

Gold-Silver ETF: गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ ने 2025 में दिए छ्प्परफाड़ रिटर्न, अभी किसमें इनवेस्ट करने में फायदा?

Gold-Silver ETF Investors: इस साल गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ दोनों का रिटर्न का शानदार रहा है। सिल्वर ईटीएफ का औसत रिटर्न इस साल 42 फीसदी रहा है। इसके मुकाबले गोल्ड ईटीएफ का औसत रिटर्न 40 फीसदी फीसदी रहा है। गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। चांदी में भी उछाल देखने को मिला है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 5:15 PM
Gold-Silver ETF: गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ ने 2025 में दिए छ्प्परफाड़ रिटर्न, अभी किसमें इनवेस्ट करने में फायदा?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हाल में आई अपनी रिपोर्ट में चांदी के अगले साल के मध्य तक 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाने का अनुमान जताया है।

इस साल गोल्ड और सिल्वर में जबर्दस्त तेजी आई है। इसका फायदा गोल्ड और सिल्वर ईटीफ के निवेशकों को मिला है। इससे दोनों कीमती धातुओं के ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। खासकर कम उम्र के इनवेस्टर्स फिजिकल गोल्ड और सिल्वर की जगह इनके ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं। एक्सपर्ट्स भी निवेशकों को गोल्ड ज्वेलरी की जगह इनके ईटीएफ में निवेश की सलाह इनवेस्टर्स को दे रहे हैं।

गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ ने किया मालामाल

इस साल Gold ETF और Silver ETF दोनों का रिटर्न का शानदार रहा है। सिल्वर ईटीएफ का औसत रिटर्न इस साल 42 फीसदी रहा है। इसके मुकाबले गोल्ड ईटीएफ का औसत रिटर्न 40 फीसदी फीसदी रहा है। इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स का कहना है कि गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इसकी वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और अमेरिका में इंटरेस्ट रेट्स घटने की उम्मीद है। उधर, चांदी भी गोल्ड के पीछे-पीछे चलती दिख रही है। चांदी के साथ खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल इंडस्ट्रियल उत्पादन में होता है। डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होने से इसकी कीमतों में तेजी है।

पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए बुलियन जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें