भारत में सोना खरीदने की परंपरा सदियों से रही है। गोल्ड लोगों को आर्थिक सुरक्षा देता है। साथ ही इससे लोगों का भावनात्मक लगाव भी होता है। लेकिन, गोल्ड की कीमतों में जिस तरह से तेजी आई है, इसे खरीदना आसान नहीं रह गया है। लेकिन, अच्छी बात यह है कि गोल्ड में कम अमाउंट निवेश करने के कई विकल्प हैं। इससे बगैर बड़े आर्थिक बोझ गोल्ड खरीदा जा सकता है।
गोल्ड इकोनॉमी, इनफ्लेशन और करेंसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा देता है। साथ ही इंडिया में त्योहारों और शादी-ब्याह के दौरान महिलाएं गोल्ड ज्वेलरी पहनती हैं। कई लोग गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कॉइन खरीदते हैं। लेकिन, उन्हें इन पर मेकिंग चार्ज चुकाना पड़ता है। साथ ही इन्हें सुरक्षित रखने के लिए भी फीस चुकानी पड़ती है। कई लोगों को यह खर्च गैर-जरूरी लगता है।
गोल्ड में निवेश का सबसे आसान जरिया गोल्ड ईटीएफ है। इसके जरिए आप गोल्ड में कम अमाउंट से भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ की ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट्स पर होती है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है। गोल्ड ईटीएफ को उसी तरह से खरीदा और बेचा जा सकता है, जिस तरह आप शेयरों को खरीदते और बेचते हैं। इसमें गोल्ड की प्योरिटी और उसे सुरक्षित रखने का सिरदर्द भी नहीं होता है। लेकिन, गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) को सरकार की गारंटी हासिल है। एसजीबी इनवेस्टर्स को गोल्ड में निवेश करने का विकल्प देता है। एसजीबी के जरिए आप एक ग्राम सोने में भी इनवेस्ट कर सकते हैं। इससे इसमें निवेश करना काफी आसान हो जाता है। इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि इस पर सालाना 2.5 फीसदी का इंटरेस्ट भी मिलता है। साथ ही गोल्ड सुरक्षित रखने का चैलेंज भी नहीं होता है। लेकिन, एसजीबी की एक शर्त है कि इसमें 5 साल से पहले निवेश को नहीं निकाला जा सकता है। हालांकि, इसे स्टॉक एक्सचेंजों पर बेचा जा सकता है।
फिनटेक कंपनियां यूजर्स को 10 रुपये तक के कम अमाउंट में गोल्ड खरीदने की सुविधा देती हैं। आप भविष्य में इस गोल्ड को ज्वेलरी, कॉइन या बार से बदल सकते हैं या उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से पहले आपको फिनटेक प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए।
कई लोग म्यूचुअल फंड्स की गोल्ड स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। यह स्कीम इनवेस्टर्स के पैसे का निवेश गोल्ड ईटीएफ में करती है। इसकी खासियत यह है कि इसमें सिप की सुविधा उपलब्ध है। आप 500 रुपये के अमाउंट से हर महीने गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड कंपनियां अपने हिसाब से निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ का चुनाव करती हैं। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि गोल्ड ईटीएफ के मुकाबले म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम का एक्सपेंस रेशियो थोड़ा ज्यादा होता है।