Gold: अब घर में रखा सोना भी आपको पैसा कमा कर दे सकता है। अभी तक लोग गोल्ड खरीदकर घर में रखे लेते हैं। ये आपको सेफ्टी दे सकता है लेकिन कमाई करके नहीं दे पाता। लेकिन यही गोल्ड आपको पैसे कमा कर दे सकता है। अब 10–20 ग्राम सोना रखने वाला व्यक्ति भी सालाना अच्छा रिटर्न कमा सकता है। पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। सोने की बढ़ती कीमतों का सबसे बड़ा फायदा उन बड़े निवेशकों और संस्थाओं को मिल रहा है, जो अपनी तिजोरी में पड़े सोने को लीज पर देकर किराया कमा रहे हैं। इस प्रोसेस को Gold Leasing कहते हैं। इसमें लोग अपने सोने को ज्वेलर्स, रिफाइनर्स या बड़े फाइनेंशियल प्लेटफार्मों को कुछ महीनों या हफ्तों के लिए उधार देते हैं और इसके बदले 1% से 7% तक सालाना रिटर्न कमाते हैं। कमाई तीन तरीकों कैश, ग्राम गोल्ड और ब्याज के तौर पर हो सकती है।
सबसे खास बात यह है कि सोना लेंडर यानी देने वाले के नाम पर ही रहता है। यानी कीमत बढ़ने पर भी पूरा फायदा उसी को मिलता है।
दुनिया में कहां-कहां होती है गोल्ड लीजिंग?
लंदन का OTC मार्केट – LBMA यानी लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन
यहीं बड़े निवेशक और फंड मैनेजर्स अपना सोना किराये पर देते हैं। भारत में भी यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर RSBL, Gullak Gold जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, बड़े ज्वेलर्स और सरकार की Gold Monetisation Scheme के तहत लोग आसानी से अपना सोना जमा कर रिटर्न कमा रहे हैं। लोग अपने गोल्ड बार, सिक्के या पुरानी ज्वेलरी तक जमा कर बिना बेचे सालाना कमाई कर सकते हैं।
गोल्ड लीजिंग क्यों बढ़ रही है?
सोना एक non-yielding asset है, यानी इससे आमतौर पर कोई कमाई नहीं होती। पहले अमीर लोग तिजोरी में सोना रखकर बस सुरक्षित महसूस करते थे। अब वही सोना किराये पर देकर 6-7% तक सालाना कमाई कर रहे हैं। ज्वेलर्स और रिफाइनर्स को लगातार सोने की जरूरत रहती है, इसलिए उनके लिए लीजिंग बैंक लोन से सस्ती और जल्दी मिलने वाली सुविधा है। इसी मांग ने लीजिंग रेट को भारत में 2-3% से बढ़ाकर 6-7% कर दिया है। त्योहार, शादी का सीजन और बाज़ार में नई सप्लाई के कम होने से सोने की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं।
क्या गोल्ड लीजिंग सुरक्षित है?
ज्यादातर प्लेटफॉर्म और कंपनियां सोने को लेंडर के नाम पर रखती हैं। पूरा इंश्योरेंस देती हैं। कानूनी प्रोसेस का पालन करती हैं। इसलिए यह उन लोगों के लिए खास है, जो सोना बेचे बिना लंबे समय तक रखना चाहते हैं और साथ ही उससे कमाई भी करना चाहते हैं।