Credit Cards

Gold Price: तीन दिन में ₹4,300 सस्ता हुआ सोना, खरीदारी करें या और ज्यादा गिरावट का इंतजार?

Gold Price Today: क्या ₹4,300 सस्ता होने के बाद सोने की कीमतों में और भी ज्यादा गिरावट आएगी। अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में नरमी और डॉलर की चाल ने बाजार में हलचल मचा दी है। जानिए एक्सपर्ट्स क्यों कह रहे हैं कि अभी खरीदने से पहले थोड़ा रुकना फायदेमंद हो सकता है!

अपडेटेड Apr 26, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
सोने की कीमतों पर अमेरिकी डॉलर के तेजी से उबरने और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी आने का असर पड़ा है।

Gold Price Today: सोने की कीमतें पिछले तीन कारोबारी सत्र से काफी दबाव में हैं। मंगलवार को सोना ₹99,358 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने का दाम ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसका मतलब कि गोल्ड के रेट में रिकॉर्ड हाई से लगभग ₹4,300 की गिरावट आई। आइए जानते हैं कि सोने की कीमतों में गिरावट क्यों आई और क्या ये खरीदारी का सही मौका है?

सोने की कीमतों पर दबाव क्यों है?

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों पर अमेरिकी डॉलर के तेजी से उबरने और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी आने का असर पड़ा है। अमेरिका और चीन, दोनों एकदूसरे पर टैरिफ कम करने पर विचार कर रहे हैं। ऐसी खबरें आने के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे गिरने के बाद तेजी से उछला। इससे डॉलर मजबूत हुआ और सोने की तेजी पर ब्रेक लगा।


अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद में संभावित नरमी की उम्मीदों ने हाल में सोने के दामों को नीचे खींचा है। उन्होंने कहा, 'चीन ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 145% टैरिफ घटा दिया है। इससे संकेत मिला है कि वह बातचीत के लिए तैयार हो सकता है। इस फैक्टर से निवेशकों का जोखिम लेने का रुझान बढ़ा है और गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश की मांग घटी है।'

क्या यह सोना खरीदने का सही समय है?

केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया का कहना है कि गोल्ड की कीमतों में हालिया गिरावट के बावजूद निवेशकों को अभी खरीदारी के लिए इंतजार करना चाहिए। उनके मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह चीन पर अपना रुख और भी नरम कर सकते हैं। ऐसे में सोने की कीमतों में और भी ज्यादा गिरावट आ सकती है, जिसका निवेशक और गहनों के खरीदार फायदा उठा सकते हैं।

जतिन त्रिवेदी की भी सलाह है कि सोने में निवेश करने वालों को अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से जुड़ी खबरों पर सतर्क रहना चाहिए। अगर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के दरम्यान बातचीत में प्रगति होती है, तो सोने में और बिकवाली देखी जा सकती है।

एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतें फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में हैं। एक ओर भू-राजनीतिक अनिश्चितता कीमतों को सपोर्ट कर रही है, वहीं दूसरी ओर व्यापार वार्ता में नरमी और मजबूत डॉलर का दबाव भी है। अक्षय तृतीया जैसे त्योहार से मांग बढ़ सकती है, लेकिन गोल्ड का हालिया रिकॉर्ड हाई लेवल को पार करना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है, जब तक कि कोई नया बड़ा सकारात्मक ट्रिगर न आए।

आज दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में सोने के भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBA) के अनुसार, आज भारत के प्रमुख शहरों में सोने के दाम इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली: ₹94,930 प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई: ₹95,090 प्रति 10 ग्राम
  • बेंगलुरु: ₹95,170 प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई: ₹95,370 प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता: ₹94,970 प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड में किस तारीख को करनी चाहिए SIP, क्या रिटर्न पर इसका पड़ता है असर?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।