Credit Cards

Gold Price Today: अगले हफ्ते 80,000 रुपये के स्तर को पार करेगा 10 ग्राम गोल्ड? चेक करें 12 जनवरी का सोने का भाव

Gold Price Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही सोने के दाम में तेजी जारी है। अब देश में सोने का भाव 80,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में सोने का भाव 79,800 रुपये पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 6:45 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: साल के अंत में लगातार महंगा हो रहा है सोना।

Gold Price Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही सोने के दाम में तेजी जारी है। अब देश में सोने का भाव 80,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में सोने का भाव 79,800 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ये भाव 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 73,00 0 रुपये के ऊपर आ गया है। आपको बता दें देश में ज्यादातर ज्वैलरी 22 कैरेट सोने में बनाई जाती है। ऐसे में 22 कैरेट सोने का भाव ज्वैलरी बायर्स के लिए ज्यादा मायने रखता है। यहां जानें क्या इस भाव पर सोने के गहने खरीदने का फैसला सही है या बायर्स को दाम गिरने का इंतजार करना चाहिए?

12 जनवरी 2025 को महंगी हुई चांदी

देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 93,500 रुपये पर है। हालांकि, साल 2024 में एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,00,000 रुपये को पार कर गया था। चांदी का भाव अभी तक अपने पुराने पीक पर दोबारा लौटकर नहीं आया है। एक्सपर्ट ने इसके 1.50 लाख रुपये जाने का भी अनुमान लगाया था।


 

शादी के सीजन में सोने की बढ़ती मांग

शादी के सीजन में सोने की मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में तेजी आ रही है। लोग इसे न सिर्फ गहने के लिए खरीद रहे हैं, बल्कि सुरक्षित निवेश मानकर भी सोना ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और निवेशकों की बढ़ती रुचि ने सोने की कीमतों को और बढ़ावा दिया है। आर्थिक अनिश्चितताओं के समय लोग सोने को एक भरोसेमंद विकल्प मानते हैं।

क्या सोना अगले हफ्ते 80,000 रुपये के लेवल को कर लेगा पार?

सोने की कीमतें रुपये की कमजोरी के कारण भी बढ़ रही हैं। इसके अलावा, अमेरिका के आर्थिक आंकड़े, जैसे बेरोजगारी दर और पीएमआई रिपोर्ट, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं। फिलहाल, सोने में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे इसकी कीमतों में और इजाफा हो सकता है।

12 जनवरी 2025 को ये रहा सोने का रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 73,150 79,800
नोएडा 73,150 79,800
गाजियाबाद 73,150 79,800
जयपुर 73,150 79,800
गुड़गांव 73,150 79,800
लखनऊ 73,150 79,800
मुंबई 73,000 79,640
कोलकाता 73,000 79,640
पटना 73,050 79,700
अहमदाबाद 73,050 79,700
भुवनेश्वर 73,000 79,640
बेंगलुरु 73,000 79,640

देश में कैसे तय होती है सोने की कीमत?

भारत में सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत, रुपये और डॉलर का एक्सचेंज रेट, आयात शुल्क और देश की मांग-आपूर्ति के आधार पर तय होती है। शादी के सीजन और त्योहारों के समय सोने की मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी आती है। ये पिछले सालों का ट्रेंड रहा है। इसके अलावा, वैश्विक बाजार में सोने के भाव, जैसे न्यूयॉर्क और लंदन के बुलियन मार्केट, भारत में सोने की कीमतों को सीधे प्रभावित करते हैं।

सोने-चांदी का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।