Gold Price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। कमजोर मांग और निवेशकों की बिकवाली के कारण सोना 500 रुपये टूटकर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो दो सप्ताह का निचला स्तर है। वहीं, चांदी की कीमत 2,100 रुपये गिरकर 96,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
सोने की कीमतों में गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल की शुरुआत में सोने का भाव 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब तक 8,310 रुपये यानी 10.5% बढ़ चुका है। हालांकि, इस हफ्ते की गिरावट से कीमतों में कुछ नरमी आई है।
99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये टूटकर 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
लगातार तीसरे दिन की गिरावट के कारण चांदी की कीमत भी लुढ़क गई। चांदी 2,100 रुपये की गिरावट के साथ 96,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में यह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
सोने-चांदी की गिरावट के पीछे क्या कारण?
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर सूचकांक में मजबूती आने से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के राहुल कलंत्री के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर नए शुल्क लगाने की घोषणा से डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे सर्राफा बाजार में कमजोरी देखी गई। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती टालने की संभावना से भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का हाल
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 21.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,874.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हाजिर सोना भी 15 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,862.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एशियाई बाजार में चांदी वायदा 1.21% की गिरावट के साथ 31.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
इंदौर में सोने की कीमत घटी, चांदी हुई महंगी
इंदौर के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई, जबकि चांदी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई।
इंदौर में औसत भाव इस प्रकार रहे:
सोना: ₹87,400 प्रति 10 ग्राम
चांदी: ₹97,300 प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का: ₹1,100 प्रति नग
क्या आगे बढ़ेंगे सोने-चांदी के दाम?
बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अगर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती बनी रहती है, तो सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। वहीं, अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ती है, तो सोना फिर से चढ़ सकता है।