Get App

Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन गोल्ड महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक

Gold-Silver Rate Today: टैरिफ वार और गहराने की आशंका पर गोल्ड की चमक आज लगातार दूसरे दिन बढ़ी है लेकिन मजबूत डॉलर ने इसकी उछाल को सीमित किया है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹710 और 22 कैरट गोल्ड ₹650 महंगा हुआ है। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 10:14 AM
Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन गोल्ड महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक
Gold-Silver Rate Today In India: राजधानी दिल्ली में गोल्ड लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ है तो चांदी भी लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। (File Photo- Pexels)

Gold Rate Today In India: टैरिफ वार और गहराने की आशंका पर गोल्ड की चमक आज लगातार दूसरे दिन बढ़ी है लेकिन मजबूत डॉलर ने इसकी उछाल को सीमित किया है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹710 और 22 कैरट गोल्ड ₹650 महंगा हुआ है। तीन दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹1530 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹1400 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। लगातार छह दिनों की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹5000 महंगी हुई है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

चारों बड़े महानगरों में सोने का भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें