Credit Cards

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल की बिग शॉपिंग, गुरुग्राम में ₹52 करोड़ के अपार्टमेंट की रजिस्ट्री

पिछले साल एक सौदे के जरिए अल्ट्रा-लग्जरी रियल एस्टेट हब के रूप में मुंबई को गुरुग्राम ने पछाड़ दिया था। अब उसी जगह एक अपार्टमेंट के लिए जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने एक अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है। हालांकि उन्होंने इसे सीधे डीएलएफ से करीब तीन साल पहले ही खरीदा था। जानिए इसमें क्या खूबियां हैं और पिछले साल क्या सौदा हुआ था?

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने गुरुग्राम के डीएलएफ द कैमेलियास (DLF’s The Camellias) में एक अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है।

जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने गुरुग्राम के डीएलएफ द कैमेलियास (DLF’s The Camellias) में एक अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है। इसे उन्होंने तीन साल पहले ₹52.3 करोड़ में खरीदा था। यह जानकारी Zapkey ने रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स के हवाले से किया है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कंविएंस डीड मार्च में हुई थी और दीपिंदर गोयल ने स्टांप ड्यूटी में ₹3.66 करोड़ चुकाए। इस अपार्टमेंट को दीपिंदर गोयल ने अगस्त 2022 में सीधे लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपपर डीएलएफ (DLF) से खरीदा था। फिर कंविएंस डीड 17 मार्च 2025 को रजिस्टर्ड हुई थी। दीपिंदर गोयल की हाल-फिलहाल में प्रॉपर्टी की और खरीदारी की बात करें तो इससे पहले उन्होंने पिछले साल फरवरी 2024 में दिल्ली के महरौली इलाके में ₹50 करोड़ में एक प्लॉट खरीदा है।

क्या है इस अपार्टमेंट की खूबियां?

दीपिंदर गोयल ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, वह 10,813 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसमें पांच पार्किंग स्पेसेज हैं। यह ग्रुरुग्राम के द कैमेलियास (The Camellias) में है। द कैमेलियास डीएलएफ के फेज-5 में है और इसमें अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट्स है। ब्रोकर्स के मुताबिक दीपिंदर गोयल ने करीब तीन साल पहले जो अपार्टमेंट ₹52.3 करोड़ में खरीदा था, उतने बड़े अपार्टमेंट की कीमत इस समय ₹140 करोड़ से अधिक है।


The Camellias, देश की सबसे महंगी जगह!

दिसंबर 2024 में गुरुग्राम में स्थित इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के फाउंडर और सीईओ रिशि पार्ती (Rishi Parti) ने ₹190 करोड़ में द कैमेलियास में एक पेंटहाउस खरीदा था। द कैमेलियास 17.5 एकड़ में फैला हुआ है। वर्ष 2014 में यहां एक स्क्वेयर फीट की कीमत ₹22,500 थी जो पिछले साल दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक अब बढ़कर करीब ₹1.80 लाख हो गई। उस समय रिशि ने ₹190 करोड़ में 16,290 स्क्वेयर फीट में फैला पेंटहाउस खरीदा था। इसके साथ ही द कैमेलियास देश में सबसे महंगा रियल एस्टेट प्लेस बन गया। इस सौदे के जरिए अल्ट्रा-लग्जरी रियल एस्टेट हब के रूप में गुरुग्राम ने मुंबई को पछाड़ दिया था।

वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली में है 130 करोड़ रुपये का घर! जिस घर से की शुरुआत, उसे बनाया खास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।