Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन फीका पड़ा गोल्ड, लेकिन चांदी की बढ़ी चमक, चेक करें अपने शहर में भाव

Gold Rate Today In India: इजरायल-ईरान की लड़ाई के बीच गोल्ड की बढ़ती चमक एकाएक धुंधली होने लगी और आज लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिसर्च रिपोर्ट ने भी इसकी चमक को धुंधला किया है। चेक करें कि देश में आज अलग-अलग शहरों में किस स्पॉट भाव पर गोल्ड की बिक्री हो रही है?

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 7:36 AM
Story continues below Advertisement
Gold-Silver Rate Today In India: राजधानी दिल्ली में गोल्ड लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है तो चांदी लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है।

Gold Rate Today In India: इजरायल-ईरान के बीच चल रही लड़ाई में अमेरिका के बढ़ते दबाव और ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिसर्च रिपोर्ट पर गोल्ड की चमक आज लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। हालांकि इंडस्ट्रियल डिमांड ने चांदी की चमक को धुंधला होने से बचा लिया और लगातार दूसरे दिन यह महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹100 सस्ता हुआ है। तीन दिन में गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹1320 कम हुए हैं। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता हुआ है और तीन दिन में यह प्रति दस ग्राम ₹1210 सस्ता हुआ है। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज महंगा हुआ है और इसके भाव इन दो दिनों में ₹200 उछले हैं।

सिटी के रिसर्च रिपोर्ट की बात करें तो इसके एनालिस्ट्स का मानना है कि गोल्ड की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है और निवेश के लिहाज से डिमांड कमजोर होने वाली है। कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का भी मानना है कि गोल्ड में बड़ी गिरावट आ सकती है। इसकी वजह ये है कि गोल्ड में काफी खरीदारी हो चुकी है, डिमांड कमजोर है, अमेरिकी फेड की तरफ ब्याज दरों में कटौती के आसार हैं और इजरायल-ईरान के बीच लड़ाई थमने से वैश्विक इकॉनमी के ग्रोथ की संभावना दिख रही है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव


देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

चारों बड़े महानगरों में सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,00,510 प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव ₹92,140 प्रति 10 ग्राम है। वहीं कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,990 प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,00,360 प्रति 10 ग्राम है।

बेंगलुरु और हैदराबाद में भाव

हैदराबाद और बेंगलुरु में भी 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,990 प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,00,360 प्रति 10 ग्राम है।

लखनऊ और पटना में भाव

पटना और लखनऊ में बात करें तो पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹92,040 प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,00,410 प्रति 10 ग्राम है जबकि लखनऊ में 22 कैरट गोल्ड ₹92,140 और 24 कैरट गोल्ड ₹1,00,510 में मिल रहा है।

जयपुर और अहमदाबाद में भाव

अहमदाबाद और जयपुर में बात करें तो अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹92,040 प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,00,410 प्रति 10 ग्राम है जबकि जयपुर में 22 कैरट गोल्ड ₹92,140 और 24 कैरट गोल्ड ₹1,00,510 में मिल रहा है।

चांदी का भाव

चांदी की बात करें तो लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा ₹200 उछले हैं। आज 18 जून को दिल्ली में चांदी प्रति किलोग्राम ₹1,10,100 में बिक रही है। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा ₹1,20,100 है यानी कि चारों महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा 250 का शगुन, जुलाई में किश्त से अलग मिलेगा ये पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।