Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना, 88500 रुपये के पार 10 ग्राम गोल्ड, जानें क्यों बढ़ रहे हैं दाम

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट बाजारों में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: दिल्ली में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं।

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट बाजारों में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। गया है। इसके असर से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं।

सोने में जबरदस्त तेजी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र के 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।


चांदी में भी उछाल

चांदी की कीमत में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे निवेशकों और सर्राफा कारोबारियों में हलचल मच गई है।

वैश्विक बाजार में तेजी का असर

कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 45.09 डॉलर प्रति औंस (1.56 प्रतिशत) बढ़कर 2,932.69 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोने ने पहली बार 2,900 डॉलर का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया। एलकेपी सिक्योरिटीज केएक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि ट्रंप द्वारा शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में व्यापार युद्ध की चिंताओं ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। सुरक्षित निवेश के चलते निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया है।

एमसीएक्स पर भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलिवरी वाले सोने का भाव 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, जून डिलिवरी वाला अनुबंध 1,015 रुपये (1.18%) बढ़कर 86,636 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इंदौर में भी सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी

इंदौर के सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया।

सोना – 1,100 रुपये बढ़कर 87,100 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी – 2,600 रुपये बढ़कर 97,800 रुपये प्रति किलोग्राम

चांदी सिक्का – 1,100 रुपये प्रति नग

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता – निवेशक शेयर बाजार की अस्थिरता से बचने के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं।

डॉलर की मजबूती और रुपये की कमजोरी – रुपये में गिरावट से भारत में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं।

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव – ट्रंप की शुल्क नीति से व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका है, जिससे सोने की मांग बढ़ी है।

बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों की संभावना – सोने को मुद्रास्फीति से बचाव के रूप में देखा जा रहा है।

क्या आगे भी जारी रहेगा सोने-चांदी का ये उछाल?

अगर वैश्विक अनिश्चितता बनी रही, तो सोने-चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं। निवेशकों के लिए यह लंबी अवधि के लिए फायदेमंद निवेश विकल्प हो सकता है।

Home Loan के लिए कर रहे हैं अप्लाई? चेक करें कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।