Credit Cards

Gold Rate: दिल्ली में नए पीक पर सोना, जानिये 22 सितंबर का गोल्ड रेट

Gold Rate Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतें नए शिखर पर पहुंच गईं। सोना 2,200 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। यह अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate: दिल्ली में सोना नए पीक पर है।

Gold Rate Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतें नए शिखर पर पहुंच गईं। सोना 2,200 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। यह अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण टिप्पणियों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार की दिशा तय होगी।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 2,150 रुपये की तेजी के साथ 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से यह उम्मीद बढ़ी है कि इस साल के अंत तक ब्याज दरों में दो कटौती संभव है। इससे डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल पर दबाव बनेगा और सोने-चांदी को समर्थन मिलेगा।


उन्होंने बताया कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में बढ़ते निवेश और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी ने भी कीमती धातुओं की कीमतें ऊपर धकेली हैं।

इस साल अब तक सोने की कीमतों में 37,250 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी करीब 47% की बढ़ोतरी हो चुकी है। 31 दिसंबर, 2024 को सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की बात करें तो सोमवार को इसमें 4,380 रुपये की तेजी आई और यह 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इस साल की शुरुआत से अब तक चांदी में 46,680 रुपये प्रति किलोग्राम यानी 52% का उछाल देखा गया है। 31 दिसंबर, 2024 को चांदी की कीमत 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

वैश्विक स्तर पर भी सोना 1% से अधिक उछलकर 3,728.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशक अब फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के अधिकारियों की टिप्पणियों और मंगलवार को फेड चेयरमैन जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार को आगे की दिशा मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।