Gold Rate Today: आज फिर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार 15 अप्रैल को सोने का रेट 250 रुपये तक कम हुआ है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना 95,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 99,800 रुपये पर है। यहां जानें सोने-चांदी का आज मंगलवार 15 अप्रैल 2025 का रेट।
मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को चांदी का रेट 99,800 रुपये पर रहा। चांदी के भाव में कल की तुलना में आज 100 रुपये की गिरावट है।
दिल्ली-मुंबई में सोने का रेट
मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 87,690 रुपये और 24 कैरेट सोना 95,6500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 87,540 रुपये और 24 कैरेट सोना 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैरिफ की वजह से सोने की कीमतों में हलचल होने लगी है। इंटरनेशनल बाजार में सोना फिर महंगा होने से गोल्ड भी अपनी पीक लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। अब ये एक रेन्ज में काम कर रहा है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि सोना अगर गिरावट की गिरफ्त में आया तो 6 महीने में 75,000 तक आ सकता है। अगर सोने में इंटरनेशनल टैरिफ वार के कारण हलचल रहती है गोल्ड 1,38,000 रुपये तक जा सकता है।
कैसे तय होती हैं सोने की कीमत?
भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।