Gold Rate Today: आज सोमवार 15 सितंबर को सोने के भाव में बीते हफ्ते की तुलना में मामूली गिरावट है। 24 और 22 कैरेट सोना 200 रुपये तक सस्ता हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव देश में 1,01,800 रुपये के ऊपर और 24 कैरेट सोने का भाव 1,11,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। इंटरनेशनल कारणों से सोने के भाव अपके पीक लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। यहां जानें 15 सितंबर 2025 का सोने-चांदी का भाव।
चांदी का भाव 1,32,900 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। आज सोमवार को चांदी 100 रुपये सस्ती हुई है।
एमसीएक्स पर आज सुबह सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली। सोना 0.06 फीसदी कम होकर 1,09,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 0.09% की तेजी के साथ 1,28,959 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
मेहता इक्विटीज के वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने बताया कि सोने की कीमतें 3,650 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं, जो इसके अब तक के रिकॉर्ड स्तर के नजदीक है। सोना इन दिनों इसलिए महंगा हो रहा है क्योंकि डॉलर कमजोर हो गया है और आगे ब्याज दरें घटने की उम्मीद है। जब डॉलर नीचे जाता है तो निवेशक सुरक्षित जगह की तलाश में सोने में पैसा लगाते हैं। इसी वजह से इसकी मांग बढ़ जाती है। इसके अलावा, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी लगातार सोना खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों को और सहारा मिल रहा है। कुल मिलाकर यही वजह है कि सोना रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है।
भारत में सोने की कीमत कैसे होती है तय?
भारत में सोने की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय दाम, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट। यही वजह है कि रोजाना सोने के रेट बदलते रहते हैं। भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ गहने बल्कि निवेश और बचत का भी अहम साधन माना जाता है। शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी खास मांग रहती है।