Credit Cards

सोने की कीमत में 500 और चांदी में 1,000 की गिरावट, जानें क्यों आई सोने के भाव में गिरावट

Gold Rate Today: देश की राजधानी दिल्ली और अन्य प्रमुख बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत नीचे आई, जबकि चांदी की कीमत में भी तेज गिरावट दर्ज की गई

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 10:48 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: देश की राजधानी दिल्ली और अन्य प्रमुख बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

Gold Rate Today: देश की राजधानी दिल्ली और अन्य प्रमुख बाजारों में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत नीचे आई, जबकि चांदी की कीमत में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एक दिन पहले यानी मंगलवार को यह 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 घटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जो मंगलवार को 98,800 रुपये थी। चांदी भी 1,000 गिरकर 1,11,000 प्रति किलोग्राम पर आ गई। मंगलवार को इसका भाव 1,12,000 रुपये था।

इंदौर में भी सोना और चांदी सस्ते

इंदौर के स्थानीय बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखी गई। यहां सोने की कीमत 100 कम होकर 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चांदी 1,11,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी के सिक्के की कीमत 1,200 रुपये प्रति नग रही।


क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ और जानकारों के मुताबिक, कीमतों में गिरावट की वजह स्टॉकिस्टों द्वारा की जा रही भारी बिकवाली है। निवेशक फिलहाल सतर्क हैं और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि बाजार अब अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और बेरोजगारी दावों जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखे हुए है।

वैश्विक बाजार में क्या हाल है?

दुनिया भर के बाजारों में बुधवार को सोने की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखी गई। ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना $3,341.37 प्रति औंस रहा, जो $16.41 यानी 0.49% की तेजी है। इसके पीछे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए शुल्क लगाने की धमकी को वजह बताया जा रहा है।

चांदी की कीमत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $38.05 प्रति औंस हो गई है। कार्स्टन मेन्के, जो जूलियस बेयर में वरिष्ठ अर्थशास्त्री हैं, कहते हैं कि चांदी अब निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है और इसकी कीमतें $39 प्रति औंस तक जा सकती हैं।

भले ही वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी में तेजी दिख रही हो, लेकिन देश में फिलहाल घरेलू कारणों और बिकवाली के दबाव के चलते कीमतों में गिरावट आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।