Credit Cards

भारत में पानी से भी सस्ता है कच्चा तेल? इन देशों में 20 रुपये में खरीद सकते हैं इतने लीटर पेट्रोल

बता दें कि, एक बैरल कच्चे तेल में करीब 159 लीटर होता है। हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बैरल की कीमत लगभग 5500 रुपये के आसपास रही है। वहीं भारत नें MCX पर कच्चे तेल का भाव 5500 से 5800 के बीच है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
पेट्रोल की कीमत हमेशा से ही देश में चर्चा के केंद्र में रहती है।

पेट्रोल की कीमत हमेशा से ही देश में चर्चा के केंद्र में रहती है। भारत में वर्तमान में कुछ शहरों में पेट्रोल का भाव सौ रुपये से भी ऊपर चल रहा है। देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए हमेशा चिंता का कारण रही हैं क्योंकि वो हमेशा उनका बजट बिगाड़ती हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां एक लीटर पेट्रोल पानी की बोतल या एक कप चाय की कीमत से भी सस्‍ती मिलती हैं। वहीं इन कुछ देशों में तो कच्चे तेल की कीमत भारत में बिकने वाली पानी से भी कम है।

भारत में कितनी है कच्चे तेल की कीमत

बता दें कि, एक बैरल कच्चे तेल में करीब 159 लीटर होता है। हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बैरल की कीमत लगभग 5500 रुपये के आसपास रही है। वहीं भारत नें MCX पर कच्चे तेल का भाव 5500 से 5800 के बीच है।  इसका मतलब है कि कच्चे तेल का एक लीटर करीब 38 रुपये के आस पास पड़ता है।यह केवल कच्चे तेल की लागत है। बता दें कि कच्चे तेल को रिफाइनिंग और प्रोसेस करना पड़ता है और उसके बाद टैक्स और ट्रांसपोर्ट जैसे खर्च भी उसमें शामिल हो जाते हैं।  बता दें, कच्चा तेल सीधे इस्तेमाल योग्य नहीं होता है। लेकिन अगर पानी और पेट्रोल की कीमत की तुलना करें रोजमर्रा के हिसाब से पीने का पानी तेल से सस्ता है। 

वहीं भारत में अब किसी ब्रांडेड कंपनी जैसे हिमालयन का पानी बोतल खरीदने जाते हैं तो उसकी कीमत 70 रूपए से ज्यादा है। इस नजरिए से देखा जाए तो भारत में कच्चे तेल की कीमत पानी से कम है।

इन देशों में काफी सस्ता मिलता है पेट्रोल 


वेनेजुएला दुनिया का वह देश है जहां पेट्रोल सबसे सस्ते दाम पर मिलता है। यहां एक गैलन पेट्रोल की कीमत लगभग 4.97 रुपये है, यानी एक लीटर पेट्रोल केवल 1.34 रुपये में उपलब्ध है। लीबिया में पेट्रोल के बेहद कम दामों के लिए मशहूर है। यहाँ एक लीटर पेट्रोल सिर्फ 2.68 रुपये में और एक गैलन करीब 9.93 रुपये में मिलता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यह देश तेल और जीवाश्म ईंधन के बड़े भंडारों से समृद्ध है।

ईरान तेल उत्पादन में समृद्ध देशों में गिना जाता है और यहां पेट्रोल की कीमतें भी काफी कम हैं। देश अपने आधे से ज्यादा तेल का निर्यात करता है। यहां एक गैलन पेट्रोल की कीमत लगभग 16.56 रुपये है, यानी प्रति लीटर पेट्रोल केवल 4.47 रुपये में उपलब्ध है। अल्जीरिया भी तेल और जीवाश्म ईंधन के भंडारों से समृद्ध देशों में शामिल है। यहां पेट्रोल काफी सस्ता मिलता हैएक गैलन की कीमत लगभग 105.13 रुपये है, जबकि प्रति लीटर कीमत करीब 28.3 रुपये पड़ती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।