Gold Rate Today: आज बुधवार 30 जुलाई 2025 को सोने के भाव तेजी रही। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पटना, जयपुर, कोलकाता में सोना हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। कल की तुलना में सोने के भाव में आज 660 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 92,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा है। अगर चांदी की बात करें, तो इसका रेट आज 1,17,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। चांदी भी आज महंगी हुई है। यहां जानें 30 जुलाई को क्या रहा सोने-चांदी का भाव।
बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड का गिरना और डॉलर में थोड़ी नरमी रही। निवेशकों की नजर अब अमेरिका की फेडरल रिजर्व की पॉलिसी स्टेटमेंट पर है, जिससे आगे की मौद्रिक नीति का संकेत मिल सकता है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 92,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी में भी जोरदार उछाल आया और इसका भाव 1,000 रुपये बढ़कर 1,17,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। MCX फ्यूचर्स मार्केट में अगस्त डिलीवरी वाला सोना 0.09% बढ़कर 99,206 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 0.06% बढ़कर 1,13,824 रुपये प्रति किलो पर रही।
बुधवार 30 जुलाई 2025 का सोने का भाव
भारत में सोने की कीमत को कैसे होती है तय?
अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव, आयात शुल्क और टैक्स, रुपए-डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट, डिमांड और सप्लाई का बैलेंस के आधार पर ही सोने की कीमतें तय होती हैं। भारत में सोने का इस्तेमाल सिर्फ निवेश के लिए नहीं बल्कि शादियों और त्योहारों में भी परंपरागत रूप से होता है, इसलिए कीमतों में बदलाव का सीधा असर लोगों पर पड़ता है।