Gold Price: सोने की कीमतों में पिछले कुछ सालों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कुछ समय पहले तक सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था, लेकिन अब यह 1 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। जुलाई 2025 में दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,02,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट का भाव भी इसके करीब है। देश के ज्यादातर शहरों में कीमतें लगभग समान हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि अगले 5 सालों में सोना कहां पहुंच सकता है। अगर एक्सपर्ट की माने तो गोल्ड का रेट अगले पांच सालों में 2.50 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।
करीब छह साल पहले सोना 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मिलता था, यानी 2019 से 2025 के बीच इसकी कीमत लगभग 200% बढ़ी है। इस दौरान औसतन हर साल सोना करीब 18% महंगा हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर यही रफ्तार जारी रही तो अगले 5 साल में सोने का भाव 2.25 से 2.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
सोने की कीमतों में उछाल के पीछे कई कारण हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध, ईरान-इजरायल संघर्ष, कोविड-19 महामारी के आर्थिक असर और अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितताएं। सोना लंबे समय से सुरक्षित निवेश का जरिया माना जाता है। जब दुनिया में तनाव बढ़ता है, तो निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों बढ़ जाती हैं। अप्रैल 2025 में भी MCX पर सोना 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अब सोने का बाजार स्थिर हो सकता है। चीन ने अपने इंश्योरेंस सेक्टर की कुल एसेट्स का सिर्फ 1% हिस्सा सोने में लगाया है और कई केंद्रीय बैंक सोने की खरीद घटा रहे हैं। अगर निकट भविष्य में कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय संकट नहीं आता, तो कीमतों में तेजी रुक सकती है। ऐसे में आगे का रुख आने वाले वैश्विक हालात पर निर्भर करेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।