अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाते ही गोल्ड खरीदने की होड़ मच गई। इसका असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला। 3 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राइस 3,167 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में थोड़ी नरी के साथ यह 3,148 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है।