लगातार महंगा हो रहे एजुकेशन के लिए बड़ा फंड जरूरी है। इसके लिए तैयारी तभी शुरू कर देनी चाहिए, जब आपका बच्चा पहली या दूसरी क्लास में हो। इससे आपको निवेश के लिए लंबा पीरियड मिल जाएगा। निवेश का पीरियड जितना लंबा होता है, आपके पैसे के बढ़ने की उतनी ज्यादा संभावना होती है। आज इनवेस्टमेंट के कई ऑप्शंस हैं, जिनमें बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। इनमें म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अट्रैक्टिव हैं। दोनों में हर महीने छोटे अमाउंट का निवेश कर कुछ सालों में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में सिप से निवेश
म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में SIP से निवेश किया जा सकता है। इसमें पैसा हर महीने की निश्चित तारीख को आपके सेविंग्स अकाउंट से अपने आप कट जाएगा। अगर आप सिप से इक्विटी एमएफ स्कीम में हर महीने 1,000 रुपये का निवेश कर रहे हैं तो आप हर साल 12,000 रुपये का निवेश कर पाएंगे। इसका मतलब है कि आप 20 साल में कुल 2.4 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। अगर इस पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मान लिया जाए तो 20 साल में आपके लिए 9.68 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
इक्विटी स्कीम में निवेश में रिस्क
यह याद रखना होगा कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश करने में रिस्क है। चूंकि, यह पैसा स्टॉक मार्केट में जाता है तो स्टॉक मार्केट के उतारचढ़ाव का असर आपके इनवेस्टमेंट की वैल्यू पर पड़ेगा। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप 15-10 साल के लिए सिप के रास्ते निवेश कर रहे हैं तो आपको मार्केट के उतारचढ़ाव की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड में निवेश करने में रिटर्न पर रिस्क कम हो जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना सरकार की स्कीम
आप बच्चे के लिए बड़ा फंड तैयार करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में भी निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम सरकार की है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। अगर आप हर महीने 1 हजार रुपये का निवेश इस स्कीम में करते हैं तो हर साल आपका निवेश 12,000 रुपये होगा। इस तरह आप 20 साल में कुल 2.4 लाख रुपये का निवेश करेंगे। सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना इंटरेस्ट 8.1 फीसदी है। इसमें 20 साल में 6.07 लाख रुपये का फंड तैयार होगा।
यह भी पढ़ें: Income tax: इनकम टैक्स की नई रीजीम में आसान है टैक्स का कैलकुलेशन, जानिए कितना बनेगा आपका टैक्स
एसएसवाय में रिटर्न कम है, लेकिन सुरक्षा ज्यादा है। जो लोग ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते हैं वे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को सरकारी की गारंटी हासिल है। इसलिए इसमें निवेश करना ज्यादा सुरक्षित है। दूसरा फायदा यह है कि इसमें टैक्स बेनेफिट भी है। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश में निवेश में रिस्क है। हालांकि, इसमें रिटर्न ज्यादा है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो आप म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।