गोल्ड में 13 जून को जबर्दस्त देखने को मिली। देश और विदेश में सोने की कीमतों को पंख लग गए। इसके एक ही झटके में कीमतें एक महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसकी वजह ईरान पर इजरायल का हमला है। इसका बड़ा असर कई एसेट क्लास पर पड़ा है। गोल्ड और क्रूड ऑयल में बड़ा उछाल आया है, जबकि दुनियाभर के स्टॉक्स मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई है। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के आसार हैं, जिससे गोल्ड की कीमतें ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना सकती हैं।
जल्द 3,500 डॉलर के पार निकल सकता है गोल्ड
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 13 जून को 1.3 फीसदी चढ़कर 3,428.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। उधर, US Gold Futures 1.4 फीसदी उछाल के साथ 3,449.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में बड़ा उछाल देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में Gold Futures 1.94 फीसदी के उछाल के साथ 1,00,300 रुपये प्रति 10 ग्रामप पर पहुंच गया। कई हफ्तों के बाद इंडिया में गोल्ड 1 लाख रुपये के पार गया है। आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। ऐसे में लगता है कि गोल्ड के लिए यह हफ्ता शानदार रहेगा। इस हफ्ते गोल्ड 3.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। यह गोल्ड के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
ईरान के जवाबी हमलों के बाद गोल्ड और चढ़ेगा
13 जून को भारतीय समय के मुताबिक, तड़के इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें ईरान के परमाणु ठिकानें भी शामिल हैं। बताया जाता है कि इससे ईरान में काफी नुकसान हुआ है। इजरायल ने इसे ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' नाम दिया है। माना जा रहा है कि ईरान इसका जवाब देगा। इस बीच, इजरायल ने अपने नागरिकों को सतर्क किया है। उसने ईरान के मिसाइल हमलों को नाकाम करने के लिए अपने डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। यह तय है कि पश्चिम एशिया में जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने जा रहा है।
गोल्ड ने 3400 डॉलर के रेसिस्टेंस लेवल को तोड़ा
केसीएम ट्रेड में चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर ने कहा, "ईरान पर इजरायल के हमलों के बाद अब फोकस ट्रेड वॉर नहीं रह गया है। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की आंशका से गोल्ड की डिमांड बढ़ गई है। इनवेस्टर्स गोल्ड में इनवेस्ट कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि गोल्ड ने 3,400 डॉलर के अपने रेसिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है। अब यह 3500 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है। अप्रैल में गोल्ड 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो इसका ऑल-टाइम हाई था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा लगता है कि सोना बहुत जल्द इस लेवल के पार निकल जाएगा और ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना देगा।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने के भाव में तेजी, शुक्रवार 13 जून को ये रहा दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान में गोल्ड रेट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स को गोल्ड में थोड़ा निवेश जारी रखना चाहिए। इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड 10-15 फीसदी होना चाहिए। अगर आपके पोर्टपोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी इससे कम है तो आप गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं। आप गोल्ड ज्वैलरी खरीद सकते हैं। अगर आप फिजिकल गोल्ड में इनवेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं। दोनों में घर बैठे निवेश किया जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। लेकिन, म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम में बगैर डीमैट अकाउंट इनवेस्ट किया जा सकता है। आप SIP से भी इसमें इनवेस्ट कर सकते हैं।