Gold Rate Today: सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर 1,32,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। शुक्रवार को यह 1,32,000 रुपये पर बंद हुई थी। चांदी की लगातार बढ़ती कीमतें निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और इसके इंडस्ट्रियल इस्तेमाल की बढ़ती मांग को दिखा रहा है।
सोने में गिरावट, टूटी चार दिन की बढ़त
सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। मानक 99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 500 रुपये गिरकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को यह 700 रुपये चढ़कर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये गिरकर 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी 89,700 रुपये प्रति किलो थी, जबकि अब यह 1,32,300 रुपये हो गई है। यानी इस साल अब तक चांदी 42,600 रुपये या करीब 47.5% बढ़ चुकी है।
निवेशकों की नजर फेड की बैठक पर
एक्सपर्ट के अनुसार, निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर बनाए हुए हैं। यह बैठक 16 और 17 सितंबर को होगी, जिसमें नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। इस वजह से सोने में सोमवार को गिरावट देखी गई, क्योंकि व्यापारी सतर्क होकर नई खरीद से बच रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 3,645 डॉलर प्रति औंस पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 42.20 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम एशिया में तनाव और यूरोप में नाटो की भूमिका सोने को जोखिम प्रीमियम देती है। साथ ही, इस हफ्ते बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की नीतिगत बैठकों और अमेरिकी रिटेल सेल और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़ों का असर भी सर्राफा बाजार पर पड़ेगा।