Gold Rate Today: आज मंगलवार 16 सितंबर को सोने के भाव में मामूली गिरावट आई है। 24 और 22 कैरेट सोना 10 रुपये तक सस्ता हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव देश में 1,01,700 रुपये के ऊपर और 24 कैरेट सोने का भाव 1,11,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। इंटरनेशनल कारणों से सोने के भाव अपके पीक लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। यहां जानें 16 सितंबर 2025 का सोने-चांदी का भाव।
चांदी का भाव 1,34,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। आज मंगलवार को चांदी 2000 रुपये तक महंगी हुई है।
मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस पार कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जबकि चांदी 14 साल के उच्चतम स्तर पर रही। डॉलर की कमजोरी और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से यह तेजी आई।
भारत में भी दोनों मेटल ऐतिहासिक स्तरों पर बनी रहीं। दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोना करीब 1,11,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, वहीं 22 कैरेट सोना 1,01,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब रहा। चांदी भी मजबूत निवेश मांग और भू-राजनीतिक तनाव के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।
MCX पर अक्टूबर वायदा सोना 1,10,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपाट रहा, जबकि दिसंबर वायदा चांदी 1,29,522 रुपये प्रति किलो पर हल्की बढ़त में दिखी।
भारत में सोने की कीमत कैसे होती है तय?
भारत में सोने की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय दाम, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट। यही वजह है कि रोजाना सोने के रेट बदलते रहते हैं। भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ गहने बल्कि निवेश और बचत का भी अहम साधन माना जाता है। शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी खास मांग रहती है।