Gold Rate Today: वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने Gold के बारे में कही यह बड़ी बात, जानिए क्या है उनकी बातों का मतलब

Gold Rate Today: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 24 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने गोल्ड की कीमतों में तेजी का अनुमान जताया। ध्यान देने वाली बात यह है कि गोल्ड की कीमतें पहले से ही रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
25 मार्च को इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सुबह 9:30 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 226 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

गोल्ड के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पर अब तो वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी मुहर लगा दी है। अग्रवाल ने 24 मार्च को सोने के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने गोल्ड के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। वेदांता चेयरमैन का गोल्ड को लेकर यह बयान तब आया है, जब गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। दुनिया में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से गोल्ड की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। हाल में, गोल्ड का प्राइस अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था।

अनिल अग्रवाल ने गोल्ड में तेजी जारी रहने का जताया अनुमान

अग्रवाल (Anil Agarwal) ने 24 मार्च को X पर अपने पोस्ट में लिखा है, "हम पहले ऐसा देख चुके हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में जब कभी अनिश्चितता बढ़ती है, Gold रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाता है। निवेश के सबसे सुरक्षित जरिया के रूप में गोल्ड की चमक बढ़ने जा रही है। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा 3000 डॉलर प्रति औंस से काफी ऊपर जाएगी।" इस पोस्ट में अग्रवाल ने यह भी कहा है कि यह इंडिया के लिए अपने गोल्ड एसेट्स का इस्तेमाल करने का बेस्ट टाइम है।


इंडिया में गोल्ड का उत्पादन बढ़ाने पर होगा बड़ा निवेश

वेदांता के चेयरमैन ने अपने पोस्ट में गोल्ड के उत्पादन में इंडिया की स्थिति के बारे में भी बताया है। उन्होंने लिखा है कि इंडिया में हर साल सिर्फ 1 टन गोल्ड का उत्पादन होता है और इंडिया में गोल्ड की सालाना खपर करीब 800 टन है। उत्पादन और खपत के बीच का यह फर्क इंपोर्ट से पूरा होता है। इंडिया में इनवेस्टर्स गोल्ड का उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश बढ़ाएंगे। यह काम अनुमान से पहले होगा। अग्रवाल के इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनके इस पोस्ट की इसलिए भी ज्यादा अहमियत है क्योंकि उनके वेदांता ग्रुप में मेटल बिजनेस की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। उन्हें मेटल से जुड़े डायनामिक्स की बहुत अच्छी समझ है।

anil agarwal post

25 मार्च को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स में दिखी तेजी

25 मार्च को इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सुबह 9:30 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 226 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। 24 मार्च को गोल्ड फ्यूचर्स में नरमी दिखी थी। यह 87,278 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। 24 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक देर रात अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 3,006.84 रुपये प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,015.60 डॉलर प्रति औंस था।

इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड की 10-15 फीसदी हिस्सेदारी

वेंदाता के चेयरमैन ने गोल्ड के बारे में जो बातें कही हैं, उससे इस बात की तस्दीक होती है कि इनवेस्टर्स को अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी 10-15 फीसदी तक हो सकती है। अगर आपके पोर्टफोलियो में पहले से गोल्ड है तो आप गिरावट पर गोल्ड में धीरे-धीरे निवेश बढ़ा सकते हैं। जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में गोल्ड नहीं है, उन्हें जल्द गोल्ड को शामिल करने पर फोकस करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में उछाल पर ध्यान न दें, मोटी कमाई के लिए अपनाएं यह फॉर्मूला

गोल्ड में निवेश करना अब पहले के मुकाबले काफी आसान

अब गोल्ड में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। Gold ETF और म्यूचुअल फंडों की गोल्ड स्कीम में आप आसानी से घर बैठे गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम में निवेश के लिए डीमैट जरूरी नहीं है। 500 से 1000 रुपये में गोल्ड में निवेश शुरू किया जा सकता है। गोल्ड में SIP के रास्ते निवेश करना बहुत आसान है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Mar 25, 2025 9:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।