Credit Cards

Gold Rate: कहां मिलेगी सस्ती 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी, मालाबार, तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स का ये है गोल्ड रेट

Gold Silver Rate: धनतेरस और दिवाली के बाद जब त्योहारी खरीदारी का जोश थम गया है, तो अब सोने की मांग में कमी देखने को मिल रही है। इसी कारण देशभर के सर्राफा बाजारों और प्रमुख शहरों में सोने के दाम घटने लगे हैं

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Rate: धनतेरस और दिवाली के बाद जब त्योहारी खरीदारी का जोश थम गया है, तो अब सोने की मांग में कमी देखने को मिल रही है।

Gold Silver Rate: धनतेरस और दिवाली के बाद जब त्योहारी खरीदारी का जोश थम गया है, तो अब सोने की मांग में कमी देखने को मिल रही है। इसी कारण देशभर के सर्राफा बाजारों और प्रमुख शहरों में सोने के दाम घटने लगे हैं। बीते एक हफ्ते में एमसीएक्स (MCX) पर सोने के फ्यूचर प्राइस में करीब 1.21% की गिरावट दर्ज की गई है।

क्यों घट रहे हैं सोने के दाम?

एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतों में यह गिरावट वैश्विक बाजार की अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के फैसलों को लेकर निवेशकों की सतर्कता के कारण है। यह बैठक 28 से 29 अक्टूबर को होनी है। जब तक इसका नतीजा नहीं आता, तब तक घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बने रहने की संभावना है।


प्रमुख ब्रांड्स में 22 कैरेट गोल्ड के दाम

अगर आप 22 कैरेट सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं, तो 24 अक्टूबर को 1:20 बजे तक के अनुसार अलग-अलग ज्वेलरी ब्रांड्स में दाम इस तरह है।

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स: 11,500 रुपये प्रति ग्राम

जॉयलुक्कास: 11,500 रुपये प्रति ग्राम अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु में रेट है।

कल्याण ज्वेलर्स: 11,500 रुपये प्रति ग्राम सभी प्रमुख शहरों में समान रेट है।

तनिष्क: थोड़ा ज्यादा 11,505 रुपये प्रति ग्राम है। इन रेट्स में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं।

आईबीजेए के अनुसार अलग-अलग कैरेट का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) हर दिन सोने की अलग-अलग शुद्धता के रेट जारी करती है। 24 अक्टूबर को जारी दरें इस प्रकार थीं।

24 कैरेट (999): 12,242 रुपये प्रति ग्राम

22 कैरेट: 12,193 रुपये प्रति ग्राम

20 कैरेट: 11,214 रुपये प्रति ग्राम

18 कैरेट: 9,181 रुपये प्रति ग्राम

14 कैरेट: 7,162 रुपये प्रति ग्राम

क्या है हॉलमार्किंग और क्यों जरूरी है?

हॉलमार्किंग का मतलब है सोने या चांदी की शुद्धता की जांच कर उसे सरकारी रूप से प्रमाणित करना। इससे खरीदार को भरोसा रहता है कि जो गहना वह खरीद रहा है, उसकी क्वालिटी असली और तय मानक के अनुसार है। भारत में सोने और चांदी की हॉलमार्किंग की जिम्मेदारी BIS यानी ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड के पास है।

ऐसे करें सोने की जांच

अगर आप अपने गहनों की असलियत जांचना चाहते हैं, तो किसी BIS मान्यता प्राप्त जांच केंद्र पर जाकर थोड़ी फीस देकर चेक करा सकते हैं। वहां से आपको शुद्धता की रिपोर्ट मिल जाएगी।

इसके अलावा अब आप BIS Care मोबाइल ऐप के जरिए भी सोने की असलियत जांच सकते हैं। हर हॉलमार्क्ड ज्वेलरी पर एक 6 अंकों का HUID नंबर (Hallmark Unique Identification) लिखा होता है। इसे ऐप के Verify HUID सेक्शन में डालकर आप पता कर सकते हैं कि आपका गहना असली है या नहीं।

Silver Price Today: शनिवार को फिर आई चांदी में गिरावट, जानिये शुक्रवार 25 अक्टूबर का सिल्वर रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।