Gold Rates Today: गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब, आखिर सोने में तेजी जारी रहने की क्या है वजह

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 17 अक्टूबर को 510 रुपये चढ़कर 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 470 रुये के उछाल के साथ 71,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड का भाव 0.3 फीसदी चढ़कर 2,682,14 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
सोने ने 28 सितंबर को ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था, जब इसका प्राइस 2,685.42 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था।

घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी जारी है। सोने पर विदेशी खबरों के साथ ही घरेलू बाजार में त्योहारी मांग का असर दिख रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 17 अक्टूबर को 510 रुपये चढ़कर 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 470 रुये के उछाल के साथ 71,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस महीने के आखिर में धनतेरस और दिवाली है। दोनों त्योहारों पर सोने की खरीदारी शुभ माना जाता है।

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कमी के अनुमान से गोल्ड को सपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव अपने ऑल-टाइम हाई के करीब चल रहा है। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के एक बार और इंटरेस्ट रेट में कमी करने का अनुमान है। इन दोनों का असर गोल्ड की कीमतों पर दिख रहा है। 17 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड का भाव 0.3 फीसदी चढ़कर 2,682,14 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 2,697 डॉलर प्रति औंस था।


26 सितंबर को गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं

गोल्ड में 16 अक्टूबर को भी तेजी दिखी थी। इसका भाव कारोबार के दौरान एक समय 2,685.16 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था। इससे पहले सोने ने 26 सितंबर को ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था, जब इसका प्राइस 2,685.42 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियोपॉलिटिकिल टेंशन की वजह से भी गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। उधर, अगर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होती है तो ट्रेड को लेकर तनाव बढ़ सकता है। इससे अमेरिकी बजट घाटा भी बढ़ेगा। इससे निवेशकों की दिलचस्पी गोल्ड में बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: करवाचौथ से पहले महंगा होने लगा है सोना, ये रहा गुरुवार 17 अक्टूबर का गोल्ड रेट

आगे गोल्ड में आ सकती है गिरावट

Augmont में रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने कहा कि सोने के ऑल-टाईम हाई के करीब पहुंचने की वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन ओर इंटरेस्ट रेट में कमी का अनुमान है। हालांकि, कुछ संकेतों से पता चलता है कि गोल्ड में काफी ज्यादा खरीदारी हुई है। वीकली और मंथली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 80 से ऊपर पहुंच गया है। पीएल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन के सीईओ संदीप रायचुरा का कहना है कि आरएसआई का यह लेवल गोल्ड की कीमतों में करेक्शन का संकेत है। जब कभी आरएसआई इस लेवल पर पहुंचता है गोल्ड में करेक्शन आता है। हालांकि, मीडियम टर्म में गोल्ड का आउटलुक पॉजिटिव है। इसे 2,550 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट हासिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।