Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोने-चांदी के भाव पर जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं, जो पिछले बंद भाव से 10 रुपये कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,156 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव के बराबर है। यानी, इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। चांदी भी 25.11 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 25.19 डॉलर प्रति औंस थी।
ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल में जिंस एंड करेंसी डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि मंगलवार को बैंक ऑफ जापान और बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले के पहले मुनाफावसूली और सौदों के लंबे लिक्विडेशन के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है।
इंदौर में सोने-चांदी का भाव
सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी शनिवार की तुलना में हुई।
सोना 66000 रुपये प्रति 10 ग्राम,
चांदी 74200 रुपये प्रति किलोग्राम,
चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति ग्राम।